HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Atique -Ashraf Murder Case : तौकीर रजा का विवादित बयान, बोले-‘पुलिस ने सुपारी देकर कराई डॉन ब्रदर्स की हत्या’

Atique -Ashraf Murder Case : तौकीर रजा का विवादित बयान, बोले-‘पुलिस ने सुपारी देकर कराई डॉन ब्रदर्स की हत्या’

Atique -Ashraf Murder Case : अतीक-अशरफ हत्याकांड (Atique-Ashraf Murder Case) पर आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (IMC chief Maulana Tauqueer Raza) ने सोमवर को विवादित बयान दिया है। मौलाना का कहा कि पुलिस ने तीनों बदमाशों को सुपारी देकर अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उनके भाई अशरफ की हत्या कराई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Atique -Ashraf Murder Case : अतीक-अशरफ हत्याकांड (Atique-Ashraf Murder Case) पर आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (IMC chief Maulana Tauqueer Raza) ने सोमवर को विवादित बयान दिया है। मौलाना का कहा कि पुलिस ने तीनों बदमाशों को सुपारी देकर अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उनके भाई अशरफ की हत्या कराई है। इसके पुख्ता सबूत वीडियो में ही देखे जा सकते हैं। हत्यारों के इतने फायर करने के बाद भी पुलिस ने उनके ऊपर न तो एक भी फायर किया, उल्टा उनको गोद में लेते हुए साथ ले गई।

पढ़ें :- Viral Video: मुरादाबाद में झाड़फूंक के बहाने युवती से कर रहा था छेड़छाड़, युवती की मां ने चप्पलों से की पिटाई

दरगाह आला हजरत (Dargah Ala Hazrat) के पास स्थित मौलाना तौकीर रजा खां (Maulana Tauqeer Raza Khan) ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मेरा इतना कहना है कि हालात किसी से छुपे नहीं है। पुलिस जो करवा रही है, वो जुल्म है। इस पूरे मामले की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को इस्तीफा देकर मामले की जांच करवानी चाहिए। मौलाना ने कहा कि विकास दुबे (Vikas Dubey) से लेकर अब तक जो एनकाउंटर किये गए है, उनकी जांच होनी चाहिए। सारे एनकाउंटर फर्जी हैं।

मौलाना ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और गुंडों के बीच गठबंधन बन गया है, जिसकी सरपरस्ती सरकार कर रही है। प्रदेश में अमन कायम रहे। इसके लिए सभी अमन पसंद, संविधान में भरोसा रखने वाले लोगों को एक साथ आकर विरोध करना होगा। मौलाना ने कहा कि प्रदेश की पुलिस अदालत का भी काम कर रही है। खुद ही आरोप लगाती है और खुद ही एनकाउंटर में उनको मार देती है। ऐसा करने वाले सभी आरोपितों के विरुद्ध धारा 120 बी के अंतर्गत कार्रवाई करने की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस जुल्म के विरोध में हम बुधवार को इस्लामिया मार्केट (Islamia Market) में 12 बजे से विरोध प्रदर्शन करेंगे। मौलाना ने कहा कि अतीक अहमद (Atique Ahmed)  को मिट्टी में मिलाने की धमकी मुख्यमंत्री ने दी थी और वही हुआ।

प्रेस कांफ्रेंस से बिगड़ा माहौल तो कार्रवाई करेगी पुलिस

पढ़ें :- दुर्गेश सिंह जैसे लोग भोजपुरी इंडस्ट्री को दे रहे धोखा, योगी जी के राज में इन्हें कौन दे रहा है संरक्षण, फिल्म निर्माताओं ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

मौलाना तौकीर रजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर पुलिस ने पत्रकारों को यशवंत बैंक का मैसेज भेजने वाले मीडिया प्रभारी के विरुद्ध नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रेस कान्फ्रेंस के बाद अगर कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके जिम्मेदार मौलाना तौकीर रजा और उनकी पार्टी होगी। मौलाना ने कहा पुलिस नही चाहती हैं कि हम अपने आवास पर भी प्रेस से बात कर सकें। मेरे मीडिया प्रभारी के घर नोटिस चस्पा कर दिया गया। तौकीर रजा ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...