HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Tejendra Nirwal jeevan parichay : शामली विधानसभा सीट के सिटिंग विधायक को हराकर पहली बार विधायक बने तेजेन्‍द्र निर्वाल

Tejendra Nirwal jeevan parichay : शामली विधानसभा सीट के सिटिंग विधायक को हराकर पहली बार विधायक बने तेजेन्‍द्र निर्वाल

Tejendra Nirwal jeevan parichay : उत्तर प्रदेश में शामली जिले (Shamli District) में निर्वाचन क्षेत्र - 10, शामली विधानसभा सीट (Constituency - 10, Shamli Assembly seat) पर 17वीं विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी तेजेंदर निरवाल (Tejendra Nirwal)  चुनाव जीतकर विधायक बने थे। उन्हें इस चुनाव में 70085 वोट मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate) पंकज मलिक ( Pankaj Malik) को 40365 मोट मिला था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Tejendra Nirwal jeevan parichay : उत्तर प्रदेश में शामली जिले (Shamli District) में निर्वाचन क्षेत्र – 10, शामली विधानसभा सीट (Constituency – 10, Shamli Assembly seat) पर 17वीं विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी (BJP candidate) तेजेंदर निरवाल (Tejendra Nirwal)  चुनाव जीतकर विधायक बने थे। उन्हें इस चुनाव में 70085 वोट मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate) पंकज मलिक ( Pankaj Malik) को 40365 मोट मिला था।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

ये है पूरा सफरनामा

नाम- तेजेन्‍द्र निर्वाल
निर्वाचन क्षेत्र – 10, शामली विधानसभा सीट
जिला – शामली
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- विजयपाल सिंह
जन्‍म तिथि- 01 जुलाई, 1965
जन्‍म स्थान- माजरा (शामली)
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (जाट)
शिक्षा- एमए, एलएलबी
विवाह तिथि- 26 दिसम्बर, 1993
पत्‍नी का नाम- सीमा चौधरी
सन्तान- एक पुत्र
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- मौ-माजरा, शामली, जनपद-शामली

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...