HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Tejpal Singh Nagar jeevan parichay : गुर्जर बाहुल्य दादरी विधानसभा सीट पर तेजपाल सिंह नागर ने खिलाया कमल, बने विधायक

Tejpal Singh Nagar jeevan parichay : गुर्जर बाहुल्य दादरी विधानसभा सीट पर तेजपाल सिंह नागर ने खिलाया कमल, बने विधायक

Tejpal Singh Nagar jeevan parichay : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) में निर्वाचन क्षेत्र - 62, दादरी विधानसभा सीट (Dadri Assembly Constituency) पर बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी तेजपाल सिंह नागर (Tejpal Singh Nagar) ने 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th Assembly Election) में चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे। उन्होंने बसपा (BSP) के सतवीर सिंह गुर्जर (Satveer Singh Gurjar) को हराया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Tejpal Singh Nagar jeevan parichay : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) में निर्वाचन क्षेत्र – 62, दादरी विधानसभा सीट (Dadri Assembly Constituency) पर बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी तेजपाल सिंह नागर (Tejpal Singh Nagar) ने 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th Assembly Election) में चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे। उन्होंने बसपा (BSP) के सतवीर सिंह गुर्जर (Satveer Singh Gurjar) को हराया था। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी तेजपाल नागर (Tejpal Singh Nagar) को 1,41,226 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा (BSP) के सतवीर गुर्जर को 61,049 वोट मिले थे।

पढ़ें :- Lucknow HMPV Virus : लखनऊ में महिला HMPV पॉजिटिव मिली, मरीज को KGMU से बलरामपुर अस्पताल किया गया रेफर

ये है पूरा सफरनामा

नाम- तेजपाल सिंह नागर
निर्वाचन क्षेत्र – 62, दादरी विधानसभा सीट
जिला – गौतम बुद्ध नगर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- हीरा सिंह
जन्‍म तिथि- 12 अक्टूबर,1953
जन्‍म स्थान- आकिलपुर जागीर (गौतमबुद्धनगर)
धर्म- हिन्दू
जाति- गुर्जर
शिक्षा- स्नताकोत्तर, बीएड
विवाह तिथि- 15 अक्टूबर,1977
पत्‍नी का नाम- अमला नागर
सन्तान- एक पुत्र, दो पुत्रियां
व्‍यवसाय- अध्यापन
मुख्यावास ग्राम- आकिलपुर जागीर, पोस्ट- बम्बावड, जिला-गौतमबुद्धनगर

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- आखिर पुलिस का रवैया इतना असंवेदनशील कैसे? लखीमपुर खीरी पुलिस की कार्यशैली पर प्रियंका मौर्य ने उठाया सवाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...