HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Tel Ka Deepak : इस दीपक को जलाने से दूर होगाआर्थिक अंधेरा , जानिए इसका वास्तु कनेक्सन

Tel Ka Deepak : इस दीपक को जलाने से दूर होगाआर्थिक अंधेरा , जानिए इसका वास्तु कनेक्सन

जीवन में उजाले का बहुत महत्व है। जीवन को सफल बनाने के लिए ज्ञान का उजाला और घर में अंधेरे को दूर करने के लि दीपक के उजाले की आवश्यकता होती है। सदियों से लोग जीवन के अंधेरे को दूर करने के लिए भगवान की भक्ति के लिए प्रस्थान करते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tel Ka Deepak : जीवन में उजाले का बहुत महत्व है। जीवन को सफल बनाने के लिए ज्ञान का उजाला और घर में अंधेरे को दूर करने के लि दीपक के उजाले की आवश्यकता होती है। सदियों से लोग जीवन के अंधेरे को दूर करने के लिए भगवान की भक्ति के लिए प्रस्थान करते है। इसी तरह जब जीवन में आर्थिक अंधेरा हो तो ज्योतिष के उपाय से आर्थिक उजाला किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर में दीपक का उपाय करने से जीवन की धन संबंधित अंधेरा दूर हो जाता है।आइये जानते है।

पढ़ें :- Holi Chandra Grahan: होली पर लग रहा चन्द्र-ग्रहण, होलिका दहन के दिन भद्रा का साया, जानें- पूरी डिटेल्स

1.भगवान के दाहिने हाथ यानी जो आपका बायां हाथ होगा की तरफ घी का दीपक जलाना चाहिए। तिल के तेल का दीपक भगवान के बाएं हाथ यानी आपके दाहिने हाथ की तरफ जलाना चाहिए।

2. जब भी घी का दीपक जलाएं उसमें सफेद खड़ी यानी फूल बत्ती लगानी चाहिए। जब तिल के तेल का दीपक जलाएं तो उसमें लाल और पड़ी बत्ती लगानी चाहिए।

3.घी के दीपक को देवी-देवता को समर्पित किया जाता है। जबकि तिल के तेल का दीपक मनुष्य अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए जलाया जाता है।

4.इंसान अपनी आवश्यकता के अनुसार एक या दोनों दीपक जला सकते हैं। ऐसा करने से घर के वास्तु का अग्नि तत्व मजबूत होता है।

पढ़ें :- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन शॉपिंग करना माना जाता है शुभ, घर में आती है बरकत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...