HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. इस बार आठ दिनों की होगी चैत्र नवरात्रि…जानिए क्या होगा कारण

इस बार आठ दिनों की होगी चैत्र नवरात्रि…जानिए क्या होगा कारण

इस बार चैत्र नवरात्रि नौ दिनों की अपेक्षा आठ दिनों की होगी। इसके पीछे कारण पंचमी तिथि का क्षरण होना है। गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि की शुरूआत रविवार 30 मार्च से हो रही है।

By Shital Kumar 
Updated Date

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल की अष्टमी की शुरुआत 4 अप्रैल को रात  8 बजकर 12 मिनट पर होगी। समापन 5 अप्रैल को शाम 7 बजकर 26 मिनट पर होगा। उदया तिथि के कारण शनिवार, 5 अप्रैल को अष्टमी और अगले दिन नवमी मनाई जाएगी।

पढ़ें :- 22 अप्रैल 2025 का राशिफलः नई चुनौतियों को स्वीकार करेंगे और आत्मविश्वास के साथ बढ़ेंगे आगे...जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे?

किस दिन किस रूप की होगी पूजा

बता दें कि नवरात्रि में हर दिन देवी के अलग-अलग स्वरूपों में पूजा होती है। जानिए किस दिन किस देवी की किस स्वरूप में पूजा होगी।

दिन-1: शैलपुत्री – शक्ति और साहस का प्रतीक
दिन-2: ब्रह्मचारिणी – तपस्या और संयम की देवी
दिन- 3: चंद्रघंटा – साहस और विजय की प्रतीक
दिन- 4: कूष्मांडा – सृजन और ऊर्जा की देवी
दिन- 5: स्कंदमाता – प्रेम और मातृत्व का प्रतीक
दिन- 6: कात्यायनी – शक्ति और युद्ध की देवी
दिन- 7: कालरात्रि – नकारात्मक ऊर्जा का नाश करने वाली
दिन- 8: महागौरी – शांति और बुद्धि की देवी
दिन- 9: सिद्धिदात्री – सिद्धि और ज्ञान प्रदान करने वाली

 

पढ़ें :- Shani Jayanti 2025 : शनि जयंती पर करें ये उपाय , साढ़ेसाती या ढैय्या में मिलेगी राहत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...