HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sadashiv Amrapurkar के घर में लगी भयानक आग, जलकर खाक हुए 4 फ्लैट

Sadashiv Amrapurkar के घर में लगी भयानक आग, जलकर खाक हुए 4 फ्लैट

बॉलीवुड एक्टर सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurkar) के घर को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बुधवार को सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurkar) के घर आग लगने से चारो तरफ हड़कंप मच गया। घटना अहमदानगर के सुमन अपार्टमेंट की है। बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी, जिसके कारण वहां उपस्थित सारा सामान भी जलकर खाक हो गया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sadashiv Amrapurkar’s house caught fire: बॉलीवुड एक्टर सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurkar) के घर को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बुधवार को सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurkar) के घर आग लगने से चारो तरफ हड़कंप मच गया। घटना अहमदानगर के सुमन अपार्टमेंट की है। बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी, जिसके कारण वहां उपस्थित सारा सामान भी जलकर खाक हो गया।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

आपको बता दें, 13 दिसंबर यानी बुधवार को लगभग 2 बजे सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurkar)  के घर पर आग लगने की खबर ने प्रशंसकों को परेशान कर दिया। शॉर्ट सर्किट के कारण जब आग लगी, तो उनके घर पर कई लोग उपस्थित थे। राहत की बात ये रही कि आग के तुरंत पश्चात दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया।

दमकल विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग लगने से कुछ जाल-माल को नुकसान हुआ है।  वहीं धुएं के कारण एक महिला की तबीयत भी खराब हो गई, जिसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हालांकि, अब उसकी हालत ठीक है।

कल दोपहर 1 बजे बिजली का सप्लाई बढ़ने से ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मीटर में शार्ट सक्रीट होने के कारण वायर में आग लग गई थी। इस के चलते ग्राउंड फ्लोर पर कोई उपस्थित नहीं था, जिसके कारण वहां रखे हुए सामान को सुरक्षित ना रखा जा सका। शॉर्ट सर्किट के कारण बिल्डिंग के लोगों के इलेक्ट्रॉनिक सामान को नुकसान पहुंचा है।

जलकर खाक हुए 4 फ्लैट

सदाशिव अमरापुरकर के सुमन अपार्टमेंट में 4 फ्लैट्स हैं। जिस फ्लैट में आग लगी, ये घर सदाशिव अमरापुरकर की पत्नी सुनंदा सदाशिव के नाम पर है। सदाशिव अमरापुरकर की पत्नी ने सभी फ्लैट रेंट पर दिए हुए थे। वहीं उनका पूरा परिवार मुंबई और पुणे में रहता है। आपको बता दें कि सदाशिव अमरापुरकर को हिंदी फिल्मों में मोहरा, अर्ध सत्य, हम हैं कमाल के और सड़क जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...