HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में एक घंटे के अंदर दो आतंकी हमले, पुलिसकर्मी शहीद

Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में एक घंटे के अंदर दो आतंकी हमले, पुलिसकर्मी शहीद

Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों ने एक ​बार फिर से कायराना हरकत की है। आतंकियों ने घंटेभर के अंदर दो जगहों पर हमले किए हैं। इस आतंकी हमले (Terrorists attack) में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि ईदगाह के पास आतंकियों ने एक नागरिक को गोलियों से भून दिया है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। इसके साथ ही आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही संघन चेकिंग की जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों ने एक ​बार फिर से कायराना हरकत की है। आतंकियों ने घंटेभर के अंदर दो जगहों पर हमले किए हैं। इस आतंकी हमले (Terrorists attack) में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि ईदगाह के पास आतंकियों ने एक नागरिक को गोलियों से भून दिया है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। इसके साथ ही आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही संघन चेकिंग की जा रही है।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अनंतनाग में आतंकियों ने पुलिस पर हमला बोला है। यहां बिजबेहरा थाने में तैनात एएसआई माहेम्मद अशरफ पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले मं मोहम्मद अशरफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए श्रीनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, एएसआई मोहम्मद अशरफ की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहीं, दूसरी घटना श्रीनगर के नवाकदल क्षेत्र में हुई है। यहां पर बुधवार आतंकियों ने एक नागरिक पर हमला बोल दिया। गोली लगने से ना​गरिक की जान चली गयी।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के निकट गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे यहां एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...