HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ठाकरे को मिला पवार का साथ, बोले- कभी खत्म नहीं होगी शिवसेना, आने वाले वक्त में और बढ़ेगी ताकत

ठाकरे को मिला पवार का साथ, बोले- कभी खत्म नहीं होगी शिवसेना, आने वाले वक्त में और बढ़ेगी ताकत

शिवसेना (Shiv Sena) के चुनाव निशान धनुष-बाण पर चुनाव आयोग ने सील कर दिया है। इस फैसले के बाद शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें पहले ही संकेत लग रहे थे कि इस तरह से ही फैसला होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुझे कोई अफसोस नहीं है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। शिवसेना (Shiv Sena) के चुनाव निशान धनुष-बाण पर चुनाव आयोग ने सील कर दिया है। इस फैसले के बाद शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें पहले ही संकेत लग रहे थे कि इस तरह से ही फैसला होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुझे कोई अफसोस नहीं है। पवार ने कहा कि इस तरह के निर्णय कौन लेता है? यह तो हमें पता नहीं है, लेकिन इस तरह के निर्णय गुजरात से लिए जाते हैं, इस तरह की जानकारी मुझे समझ में आई।

पढ़ें :- 25 सितंबर 2024 का राशिफलः जानिए बुधवार को कैसा रहेगा आपका दिन? इन राशियों को करोबार में मिलेगी तरक्की

पवार ने कहा कि शिवसेना (Shiv Sena)  का चुनाव निशान रहे या न रहे, आने वाले चुनाव को लेकर तैयारी करनी चाहिए। पवार ने कहा कि ‘मैं नाम का सुझाव नहीं दे सकता, लेकिन शिवसेना बालासाहेब ठाकरे (Shiv Sena Balasaheb Thackeray) हो सकता है। जब कांग्रेस में दो हिस्से हुए थे, उस समय कांग्रेस इंदिरा और कांग्रेस राष्ट्रवादी का निर्णय हुआ था। साथ ही शरद पवार ने कहा कि शिवसेना (Shiv Sena) कभी खत्म नहीं होगी, बल्कि आने वाले समय में जोर से बढ़ेगी और अपनी शक्ति भी बढ़ाएगी।

बता दें कि शिवसेना (Shiv Sena)  के चुनाव निशान पर निर्वाचन आयोग (Election Commission) के फैसले को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक बयानबाजी का दौर अब तेज हो गया है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena chief Uddhav Thackeray) का गुट अपने चुनाव निशान को कायम रखने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी जाने के बारे में सलाह-मशविरा करने में जुट गया है। निर्वाचन आयोग (Election Commission)  ने फिलहाल शिवसेना के दोनों गुटों पर पार्टी का नाम और चुनाव निशान ‘तीर-कमान’ का उपयोग करन पर पाबंदी लगा दी है।

एनसीपी के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission)  ने शिवसेना (Shiv Sena)  के चुनाव चिह्न को भले ही स्थगित कर दिया हो, लेकिन महाराष्ट्र की जनता उद्धव ठाकरे के साथ है। यह सब किसके इशारे पर किया जा रहा है, यह भी महाराष्ट्र की जनता को पता है। एनसीपी (NCP) पूरी तरह से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ है। अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) का प्रत्याशी जीतकर आएगा।

चुनाव आयोग (Election Commission)  के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में शिवसेना (Shiv Sena)  के उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray faction) की किशोरी पेडनेकर ने कहा कि ‘इसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। जिस बाला साहब का नाम लेकर शिंदे गुट काम कर रहे हैं, धनुष बाण बाला साहब के कवच-कुंडल थे। उसको निकालने का काम कर रहे हैं। उधर शिवसेना के चुनाव निशान के बारे में निर्वाचन आयोग के फैसले के बारे में बीजेपी के प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि बारामती में पटाखे फूटे, दीवाली मनाई जा रही है। अगर स्वर्गीय बाला साहेब की बात को याद रखते और हिंदुत्व नहीं छोड़ते, कांग्रेस और एनसीपी के साथ नही जाते तो इतिहास के पन्नों में ये दिन नहीं आता।

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल का भाजपा सरकार पर निशाना, कहा-आपके भाई ने पूरे देश और दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया

जबकि चुनाव आयोग (Election Commission)  के फैसले के बाद अब उद्धव ठाकरे का खेमा Uddhav Thackeray faction)  चुनाव आयोग (Election Commission)  के फैसले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में चुनौती दे सकता है। इसके लिए कानूनी टीम के साथ विचार-विमर्श हो रहा है। इस फैसले को चुनौती देने की गुंजाइश पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि हालांकि अब न्यायिक हस्तक्षेप की गुंजाइश कम है, लेकिन इस आदेश को चुनौती तो दी ही जा सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...