बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) शादी के सपने देख रही हैं। वो भी किसी और से नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी से। पायल उनकी दूसरी पत्नी बनने को तैयार हैं। पायल घोष (Payal Ghosh) ने क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर शादी के लिए प्रपोज किया है।
मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) शादी के सपने देख रही हैं। वो भी किसी और से नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी से। पायल उनकी दूसरी पत्नी बनने को तैयार हैं। पायल घोष (Payal Ghosh) ने क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर शादी के लिए प्रपोज किया है।
पायल ने ट्वीट कर लिखा- शमी, तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं। पायल घोष (Payal Ghosh) ने लाफिंग इमोजी भी बनाए। वही जैसे ही पायल ने शमी से शादी करने की इच्छा जताई, उनका ये ट्वीट वायरल हो गया। अभी तक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पायल के प्रपोजल का जवाब नहीं दिया है।
आपको बता दें, पायल ने कई दक्षिण भारतीय फिल्म और हिंदी फिल्में की हैं। मगर अभी तक उन्हें विशेष सफलता नहीं मिली। 2020 में उन्होंने राजनीति में एंट्री की थी। वो रामदास अठावले की पार्टी में सम्मिलित हुईं।
#Shami Tum apna English sudharlo, I’m ready to marry you 🤣🤣
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) November 2, 2023
पढ़ें :- पिंक लॉन्ग ऑफ-शोल्डर ड्रेस में पलक तिवारी ने शेयर की हॉट तस्वीरें, ट्रेलर्स को नहीं आया रस सुनाई खरी खोटी
पायल 2020 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाकर लाइमलाइट में आई थीं। पायल घोष अनुराग पर आए दिन निशाना साधती रहती हैं। वही बात यदि मोहम्मद शमी की करें तो उनकी पहली शादी हसीन जहां से हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है। दोनों की शादी की खटपट पब्लिक हुई थी। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर धोखा देने, मैच फिक्सिंग करने और मारपीट के आरोप लगाते हुए केस किया था। दोनों अब अलग हो चुके हैं।