HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. इजरायल में चल रहे तनाव पर पर चुप्पी साधे एक्ट्रेस अपनी धुन में मगन, बेबी बंप के साथ शेयर की हॉट तस्वीरें

इजरायल में चल रहे तनाव पर पर चुप्पी साधे एक्ट्रेस अपनी धुन में मगन, बेबी बंप के साथ शेयर की हॉट तस्वीरें

कर्टनी कार्दशियन (Kourtney Kardashian) प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्रायमेस्टर में हैं। मॉडल इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर प्रशंसकों को अपडेट भी देती रहती है। कर्टनी (Kourtney Kardashian) ने नई तस्वीरें पोस्ट की जहां वो ब्लैक बिकिनी (Black Bikini) पर जालीदार कपड़ा पहने दिखाई दी। उनकी इस तस्वीरों ने यूजर्स का ध्यान खूब खींचा।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Kourtney Kardashian hot photoshoot: कर्टनी कार्दशियन (Kourtney Kardashian) प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्रायमेस्टर में हैं। मॉडल इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर प्रशंसकों को अपडेट भी देती रहती है। कर्टनी (Kourtney Kardashian) ने नई तस्वीरें पोस्ट की जहां वो ब्लैक बिकिनी (Black Bikini) पर जालीदार कपड़ा पहने दिखाई दी। उनकी इस तस्वीरों ने यूजर्स का ध्यान खूब खींचा।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

आपको बता दें, तस्वीरें पोस्ट कर कर्टनी ने लिखा- आप अच्छी चुड़ैल हैं या बुरी चुड़ैल? साथ ही उन्होंने बताया कि ये ऑउटफिट रिसाइकल पॉलिएस्टर से बना है। मगर लोगों का ध्यान उनकी फोटो पर कम बल्कि इस बात पर गया कि वो इजरायल में चल रहे तनाव पर चुप्पी साधे हुए हैं।


आपको बता दें, कर्टनी ट्राविस बार्कर से पहले यहूदी धर्म के स्कॉट डिसिक के साथ रिलेशनशिप में थीं। स्कॉट से उन्हें 3 बच्चे हैं। इस नाते कर्टनी के तीनों बच्चे आधे यहूदी भी हैं। इजरायल-फिलिस्तीन के युद्ध में यहूदियों पर हमले हुए हैं। ऐसे लोग कर्टनी को टार्गेट कर रहे हैं। लोगों ने कहा- तुम्हारे बच्चे यहूदी है, तुम इतनी चुप कैसे रह सकती हो, क्या आपको अच्छे और बुरे पर बोलना नहीं चाहिए?


वहीं कई और ने कहा- आपकी चुप्पी बहरा कर देने वाली है। तुम्हारे बच्चे आधे यहूदी हैं, दर्द नहीं होता? जो गाजा में हो रहा है वो नरसंहार है। वहीं कई लोग कर्टनी को यह बोल कर भी ट्रोल कर रहे हैं कि इतनी लंब प्रेग्नेंसी नहीं देखी। कब होगी डिलीवरी? इसी तरह कई लोगों ने तरह तरह तरह के कमेंट अपना पक्ष रखा है।

पढ़ें :- Aniruddhacharya ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, कृष्णा अभिषेक बोले - भगवान के पास...

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...