प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, यूपी में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में भाजपा ने जैसा युवा और सामाजिक न्याय विरोधी रवैया अपनाया है, वह हैरान करने वाला है। दोहरा खेल, खेलकर आरक्षित और अनारक्षित-दोनों श्रेणी के युवाओं पर सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक रूप से आघात किया जा रहा है।
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार युवा और सामाजिक न्याय विरोधी रवैया अपनाया है वो हैरान करने वाला है। दरअसल, हाईकोर्ट के दिए गए फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है, जिसके बाद अभ्यार्थियों का प्रदर्शन जारी है। विपक्षी दल के नेता इसको लेकर भाजपा सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं।
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, यूपी में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में भाजपा ने जैसा युवा और सामाजिक न्याय विरोधी रवैया अपनाया है, वह हैरान करने वाला है। दोहरा खेल, खेलकर आरक्षित और अनारक्षित-दोनों श्रेणी के युवाओं पर सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक रूप से आघात किया जा रहा है। पहले भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण घोटाला कर सैकड़ों दलित, पिछड़े अभ्यर्थियों का हक मारा। और अब भी भाजपा की मंशा सामाजिक न्याय को लटकाने और भटकाने जैसी ही है। यह अन्याय बंद होना चाहिए।
यूपी में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में भाजपा ने जैसा युवा और सामाजिक न्याय विरोधी रवैया अपनाया है, वह हैरान करने वाला है। दोहरा खेल, खेलकर आरक्षित और अनारक्षित- दोनों श्रेणी के युवाओं पर सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक रूप से आघात किया जा रहा है।
पहले भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 10, 2024
पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…
बता दें कि, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को स्थगित कर दिया। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद मेरिट लिस्ट नए सिरे से जारी करने के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। पीठ ने कहा कि पहले वह हाईकोर्ट के निर्णय का अध्ययन करेगी बाद में मामले के कानूनी पहलुओं को परखकर आदेश पारित करेगी।