खिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, 'सरेआम ठोको फोर्स’ में तैनात लोगों का आंकड़ा बता रहा है कि ये तथाकथित ‘विशेष कार्य बल’ (विकाब) कुछ बलशाली कृपा-प्राप्त लोगों का ‘व्यक्तिगत बल’ बनकर रह गया है। जो जनसंख्या में 10% हैं, उनको 90% तैनाती और जो जनसंख्या में 90% हैं, उनको 10% तैनाती।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी एसटीएफ में तैनाती को लेकर एक बार फिर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि, जो जनसंख्या में 10% हैं, उनको 90% तैनाती और जो जनसंख्या में 90% हैं, उनको 10% तैनाती। इसका मतलब, इस बल के इस्तेमाल किये जाने का कोई खास मक़सद है, जिसके कारण ऐसी तैनाती हुई है। दरअसल, अखिलेश यादव ने बीते दिनों भी एसटीएफ में हुई तैनाती को लेकर सवाल उठाया था।
अब अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, ‘सरेआम ठोको फोर्स’ में तैनात लोगों का आंकड़ा बता रहा है कि ये तथाकथित ‘विशेष कार्य बल’ (विकाब) कुछ बलशाली कृपा-प्राप्त लोगों का ‘व्यक्तिगत बल’ बनकर रह गया है। जो जनसंख्या में 10% हैं, उनको 90% तैनाती और जो जनसंख्या में 90% हैं, उनको 10% तैनाती। इसका मतलब, इस बल के इस्तेमाल किये जाने का कोई खास मक़सद है, जिसके कारण ऐसी तैनाती हुई है। ‘विकाब’ के बारे में यूं भी कहा जा सकता है: बलशालियों द्वारा, बलशालियों के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लेकिन निर्बलों के ख़िलाफ़।
‘सरेआम ठोको फोर्स’ में तैनात लोगों का आँकड़ा बता रहा है कि ये तथाकथित ‘विशेष कार्य बल’ (विकाब) कुछ बलशाली कृपा-प्राप्त लोगों का ‘व्यक्तिगत बल’ बनकर रह गया है।
जो जनसंख्या में 10% हैं, उनको 90% तैनाती और जो जनसंख्या में 90% हैं, उनको 10% तैनाती। इसका मतलब, इस बल के इस्तेमाल किये… pic.twitter.com/ZRnCQzvnUM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 18, 2024
पढ़ें :- बटेंगे तो कटेंगे के पोस्टर शहर में लगाया, राहुल सिंह बोले-भेदभाव से ऊपर उठकर बनाए रखेंगे भाईचारा
उन्होंने आगे लिखा कि, देखिएगा कि इस आंकड़े के सामने आते ही, कैसे अपना मुंह बचाने के लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर कॉस्मैटिक उपचार होगा और कुछ उपेक्षित लोगों को दिखावटी पोस्टिंग दी तो जाएगी लेकिन ‘विशेष प्रयोजन की पूर्ति’ के समय, कोई भी बहाना बनाया जाएगा पर साथ नहीं ले जाया जाएगा। ‘विकाब’ वाले विकास कैसे कर सकते हैं? उप्र के लिए ‘विकाब’ विकार है।
बता दें कि, मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद से लगातार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एसटीएफ पर सवाल उठा रहे हैं। एसटीएफ के अंदर एक विशेष वर्ग के लोगों की तैनाती की बात कह रहे हैं। बीते दिनों एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भी उन्होंने एसटीएफ को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।