मंगलवार ब्रह्ममुहूर्त के पुष्य नक्षत्र और वृष लग्न में 4:15 बजे बदरीनाथ के कपाट खोले गए। कोरोना महामारी के चलते केवल हक-हकूकघारियों, धर्माधिकारी और आचार्य ब्राह्मणों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति थी। मंदिर के कपाट खुलते ही जय बदरीनाथ के जयकारे लगे।
चमोली। मंगलवार ब्रह्ममुहूर्त के पुष्य नक्षत्र और वृष लग्न में 4:15 बजे बदरीनाथ के कपाट खोले गए। कोरोना महामारी के चलते केवल हक-हकूकघारियों, धर्माधिकारी और आचार्य ब्राह्मणों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति थी। मंदिर के कपाट खुलते ही जय बदरीनाथ के जयकारे लगे।
वहीं, इस दौरान पहली पूजा और महाभिषेक पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किया गया। इस दौरान उनकी ओर से विश्व कल्याण और आरोग्यता की भावना से पूजा-अर्चना एवं महाभिषेक समर्पित किया गया। वहीं, इस अवसर पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने देश—विदेश के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से मुक्ती के लिए प्रर्थाना की। बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते ही चारधाम की यात्रा स्थगित कर दी गयी है। ऐसे में सभी लोग घर में ही रहकर पूजा करेंगे।
देवस्थानम बोर्ड की ओर से धाम के कपाटोद्घाटन की जोरदार तैयारियां की गई थीं। नारायण फ्लावर ऋषिकेश व बदरी-केदार पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश की ओर से बदरीनाथ धाम के सिंहद्वार व अन्य देवालयों को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।