HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में लॉन्च हुआ पहला UPI ATM, अब कार्ड की झंझट होगी खत्म!

भारत में लॉन्च हुआ पहला UPI ATM, अब कार्ड की झंझट होगी खत्म!

UPI ATM Launched in India: हिताची लिमिटेड (Hitachi Limited) की सहायक कंपनी हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) ने भारत में पहला यूपीआई एटीएम (UPI ATM) लॉन्च किया है। जिसके बाद अब यूजर्स बिना डेबिट या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किए यूपीआई के जरिए पैसा एटीएम से निकाल सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनपीसीआई के सहयोग से यूपीआई एटीएम का व्हाइट लेबल एटीएम के रूप में इसे पेश किया गया है जोकि यूजर्स को मल्टीपल अकाउंट से यूपीआई ऐप के जरिए भुगतान करने की सुविधा देती है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

UPI ATM Launched in India: हिताची लिमिटेड (Hitachi Limited) की सहायक कंपनी हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) ने भारत में पहला यूपीआई एटीएम (UPI ATM) लॉन्च किया है। जिसके बाद अब यूजर्स बिना डेबिट या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किए यूपीआई के जरिए पैसा एटीएम से निकाल सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनपीसीआई के सहयोग से यूपीआई एटीएम का व्हाइट लेबल एटीएम के रूप में इसे पेश किया गया है जोकि यूजर्स को मल्टीपल अकाउंट से यूपीआई ऐप के जरिए भुगतान करने की सुविधा देती है।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

यूपीआई एटीएम (UPI ATM) नॉन बैंकिंग (Non Banking) संस्थाओं की ओर से संचालित होगा। यह नए अनुभव के साथ बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और पैसा निकालने की सीमा बढ़ा देगा। इसे कार्ड स्किमिंग जैसे  फ्रॉड को रोकने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। यूपीआई एटीएम को एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android Operating System) पर डिजाइन किया गया है। एकमात्र WLA ऑपरेटर के रूप में हिताची पेमेंट सर्विसेज कैश जमा करने की सेवाएं भी प्रदान करता है। जिसके 3000 से अधिक स्थानों पर एटीएम का नेटवर्क है। वहीं, मुंबई के ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में रविसुतंजनी कुमार ने यूपीआई एटीएम का एक डेमो वीडियो शेयर किया है।


UPI ATM से पैसा निकालने की प्रक्रिया 

-यूपीआई एटीएम को एक टच पैनल के रूप में पेश है।

-पैसे निकालने के लिए दाईं ओर यूपीआई कार्डलेस कैश पर टैप करने से एक और विंडो ओपन होगी।

-विंडो में कैश अमाउंट का विकल्प जैसे 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 2000 रुपये, 5000 रुपये और अन्य राशियों के लिए एक बटन ​दिखेगा।

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

-कैश अमाउंट के चयन के बाद स्क्रीन पर क्यूआर कोड आयेगा।

-इसके बाद किसी भी यूपीआई ऐप का उपयोग करके क्यूआर कोड स्कैन करें।

-कोड स्कैन करने के बाद यूजर्स को अपना वांछित बैंक अकाउंट सेलेक्ट और ​कंफर्म पर क्लिक करना होगा।

-इसके बाद कैश निकालने के लिए पुष्टि करनी होगी।

-फिर यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।

-इसके बाद यूपीआई मैसेज भेजा जाएगा कि ट्रांजेक्शन होने जा रहा है।

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन

-फिर एटीएम से पैसे प्राप्त हो जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...