मौजूदा समय में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि वो ज्यादा चीजों को याद नहीं रख पाते। जिनमें उनके अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social Media Accounts) भी शामिल है। ऐसे में लोग एक आसान तरीका आजमाते हैं वो है ब्राउजर (Browser) पर ही पासवर्ड को सेव (Save Password) करा देना।
लखनऊ। मौजूदा समय में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि वो ज्यादा चीजों को याद नहीं रख पाते। जिनमें उनके अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social Media Accounts) भी शामिल है। ऐसे में लोग एक आसान तरीका आजमाते हैं वो है ब्राउजर (Browser) पर ही पासवर्ड को सेव (Save Password) करा देना। लेकिन आपको शायद इस बात का अंदाजा न हो कि ब्राउजर पर पासवर्ड को सेव करने की आदत कितनी खतरनाक साबित हो सकती है।
दरअसल, ब्राउजर में किसी अकाउंट का पासवर्ड सेव (Save Password) करने पर उसके साथ-साथ आपकी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स (Credit card details) और बिलिंग डिटेल्स (Billing details) भी सेव हो जाती हैं। ऐसे में अगर आपका फोन कभी चोरी होता है या क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और बिलिंग डिटेल्स चोरी होती है तो आपके हर पासवर्ड का आसानी से पता लगा सकता है।
इसके अलावा कुछ एक्सटेंशन्स (extensions) में मैलवेयर (Malware) छिपा होता है। इन एक्सटेंशन्स को इंस्टॉल करने पर मैलवेयर भी आपके अकाउंट्स की डिटेल्स (details of accounts) चुरा सकते हैं। इस मुसीबत से बचने के लिए आप सेव्ड पासवर्ड को रिमूव कर कर दें।