खास बात यह है कि सो का प्लेटफार्म चेंज हुआ है जबकि टीम पुरानी ही होगी। कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें बताया है कि नए शो में उनके साथ वहीं पुराने कलाकार नजर आएंगे।
Kapil Sharma Comedy Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो कपिल शर्मा कमेडी शो अब नेटफ्लिक्स पर आएगा। कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफार्म से एक नई शुरुआत करने जा रहे है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने शो की अनाउंसमेंट कर दी है।
खास बात यह है कि सो का प्लेटफार्म चेंज हुआ है जबकि टीम पुरानी ही होगी। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें बताया है कि नए शो में उनके साथ वहीं पुराने कलाकार नजर आएंगे।
शो में अर्चना पूरन सिंह, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक भी नजर आने वाले है। नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है – पता क्या है कपिल का नया पता, अपने फैमिली ग्रुप पर खुशखबरी साझा कर रहा हूं क्योंकि कपिल और गैंग जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- OTT की निगरानी के लिए बोर्ड गठन की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, सरकार को सौंपी जिम्मेदारी
वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नए घर में शिफ्ट होते है। वह अपनी असिस्टेंट से कहते है कि उन्हें घर में को भी पुरानी चीज नहीं चाहिए। जिसके बाद धीरे धीरे घर में रखी फ्रिज से लेकर अन्य सामानों और कोनों में छिपे पुराने कलाकार अर्चना, राजीव, कीकू और कृष्ण आदि नजर आने लगते है।
इसके बाद कपिल घर के बाहर जाने लगते है तो उनकी असिस्टेंट कहती है कि सबको बाहर निकाल दूं। तब कपिल कहते हैं कि घर बदला है परिवार नहीं।