HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. यूपी में ‘The kashmir Files’ टैक्स फ्री, जयंत बोले योगी जी- फिल्म नहीं, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाओ

यूपी में ‘The kashmir Files’ टैक्स फ्री, जयंत बोले योगी जी- फिल्म नहीं, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाओ

यूपी (UP) में अब योगी सरकार ने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री (Tax Free) कर दिया है। इसके साथ ही सरकार के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि फिल्म की बजाय सरकार को पेट्रोल-डीजल (Petrol - Diesel) पर शुल्क घटाना चाहिए। जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary)  ने ट्वीट कर यह बात कही है। बता दें इससे पहले बीजेपी शासित राज्यों मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में भी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री (Tax Free)  हो चुकी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) में अब योगी सरकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री (Tax Free) कर दिया है। इसके साथ ही सरकार के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि फिल्म की बजाय सरकार को पेट्रोल-डीजल (Petrol – Diesel) पर शुल्क घटाना चाहिए। जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary)  ने ट्वीट कर यह बात कही है। बता दें इससे पहले बीजेपी शासित राज्यों मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री (Tax Free)  हो चुकी है।

पढ़ें :- Arvind Kejriwal: अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद

 

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी पीएम नहीं, 21वीं सदी के राजा हैं, जिनको कैबिनेट, संसद और संविधान से नहीं है मतलब : राहुल गांधी

जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि डीज़ल-पेट्रोल (Petrol – Diesel) पर शुल्क घटाओ, किसान के ट्रैक्टर और उपकरण पर टैक्स घटाओ। Cinema, Film को टैक्स फ़्री (Tax Free)  घोषित करने का क्या अर्थ है? माना जा रहा है कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने यह निशाना ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files)  को टैक्स फ्री (Tax Free)  किए जाने पर साधा है। बता दें कि इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाया गया है।

पढ़ें :- RBI वित्तीय वर्ष 2025 में सरकार को दे सकता है 1000 अरब रुपये, यूबीआई की रिपोर्ट में दावा

 

केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि यह फिल्म रूह कंपा देने वाली है

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म सोमवार को लखनऊ के ‘वेब सिनेमा’ में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखी । उन्होंने लोगों से भी इस फिल्म को देखने की अपील की है। फिल्म देखने के बाद मौर्य ने ट्वीट कर बताया कि यह फिल्म रूह कंपा देने वाली है। केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, ‘रूह कंपा देने वाली फ़िल्म है ‘द कश्मीर फाइल्स’। यह फ़िल्म बयां करती है कि कश्मीरी पंडितों का दर्द भारत मां का दर्द जो कश्मीरी पंडितों के वापस कश्मीर में सकुशल बसने पर ही शांत होगा। सबसे अपील है कि इस फ़िल्म को अवश्य देखें! फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री व उनकी टीम को बधाई!’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...