HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. इस देश के पीएम को सेना ने लिया हिरासत में और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गई, जानें क्या है मामला?

इस देश के पीएम को सेना ने लिया हिरासत में और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गई, जानें क्या है मामला?

उत्तरी अफ्रीकी (North African ) के देश सूडान (Sudan) में राजनीतिक और आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। सरकार के फैसलों से आक्रोशित लोगों ने सेना से तख्तापलट (Military Coup) की अपील की थी। इस बीच सूडान (Sudan)  के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक (Abdalla Hamdok) को सुरक्षा बलों के एक दल ने हिरासत में ले लिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रधानमंत्री के साथ-साथ कुछ पांच वरिष्ठ अधिकारियों को भी हिरासत में लिया है। इन सभी को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

खारतूम। उत्तरी अफ्रीकी (North African ) के देश सूडान (Sudan) में राजनीतिक और आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। सरकार के फैसलों से आक्रोशित लोगों ने सेना से तख्तापलट (Military Coup) की अपील की थी। इस बीच सूडान (Sudan)  के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक (Abdalla Hamdok) को सुरक्षा बलों के एक दल ने हिरासत में ले लिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रधानमंत्री के साथ-साथ कुछ पांच वरिष्ठ अधिकारियों को भी हिरासत में लिया है। इन सभी को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : 'शाही स्नान और पेशवाई' शब्द बना इतिहास, सीएम योगी ने दिया नया नाम, जानिए अब क्या कहा जाएगा?

रॉयटर्स ने बताया कि देश के सूचना मंत्रालय ने सशस्त्र बलों द्वारा प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक (Prime Minister Abdullah Hamdok) को सोमवार को हिरासत लिए जाने की जानकारी दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जब उन्होंने तख्तापलट का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया, तो सेना के एक बल ने प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक (Prime Minister Abdullah Hamdok)  को हिरासत में ले लिया है। उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले गए हैं।

सूडान के अधिकारियों ने बताया कि सैन्य बलों ने सोमवार को कम से कम पांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को हिरासत में ले लिया, वहीं लोकतंत्र समर्थक देश के मुख्य दल सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ने जनता से संभावित सैन्य तख्तापलट के विरोध में सड़क पर उतरने का आह्वान किया है। इस बीच सूडान के कई शहरों में इंटरनेट भी काम नहीं कर रहे हैं।

संभावित सैन्य तख्तापलट सूडान (Sudan)  के लिए बड़ा झटका होगा, जो व्यापक विरोध प्रदर्शनों के कारण, लंबे समय तक शासक रहे पूर्व तानाशाह उमर अल-बशीर (Former dictator Omar al-Bashir) के सत्ता से हटने के बाद से लोकतंत्रिक सरकार (Democratic Government) की बाट जोह रहा है।यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त हुई है जब दो सप्ताह पहले ही सूडान (Sudan)  के आम नागरिकों और सैन्य नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया था।

सूडान में इससे पहले सितंबर में तख्तापलट की नाकाम कोशिश हुई थी। साजिशकर्ताओं के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है। समाचार एजेंसी एएफपी (News Agency AFP) से बात करते हुए एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने बताया कि साजिशकर्ताओं ने सरकारी मीडिया की इमारत पर कब्जा करने की भी कोशिश की, जो ‘विफल’ हो गई।

पढ़ें :- Happy New Year 2025: नए साल का आगाज होते ही शुरू हुआ जश्न, न्यूजीलैंड में सबसे पहले हुआ स्वागत

देश में सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहे राष्ट्रपति ओमर अल-बशीर (Omar al-Bashir) को दो साल पहले साल 2019 में सत्ता से हटा दिया गया था। इसके बाद सत्ता को बांटने के लिए एक अग्रीमेंट साइन किया गया। इसमें एक ऐसी सरकार बनाने पर सहमति बनी, जिसमें सेना, नागरिक प्रतिनिधि और विरोध प्रदर्शन करने वाले समूह शामिल हों। हालांकि देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। इस सरकार पर आर्थिक और राजनीतिक सुधार करने का दबाव है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...