1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Digital Life Certificate जारी करने की प्रक्रिया घर पर पूरा करेगा डाकिया, पेंशनधारक को सिर्फ इतने रुपये करना होगा भुगतान

Digital Life Certificate जारी करने की प्रक्रिया घर पर पूरा करेगा डाकिया, पेंशनधारक को सिर्फ इतने रुपये करना होगा भुगतान

पेंशनधारकों को हर साल 1 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) कोषागार में जमा करना होता है। इसी के आधार पर पेंशन आगे जारी रहती है। 80 साल से ऊपर के पेंशनधारकों के लिए यह समय सीमा एक अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। पेंशनधारकों (Pensioners) को हर साल 1 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) कोषागार में जमा करना होता है। इसी के आधार पर पेंशन आगे जारी रहती है। 80 साल से ऊपर के पेंशनधारकों (Pensioners) के लिए यह समय सीमा एक अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।

पढ़ें :- भारत की यात्रा टालकर चीन पहुंचे एलन मस्क; जानें क्या रही टेस्ला के CEO की मजबूरियां

वहीं, 60 से 80 साल तक के वरिष्ठ नागरिक 1 से 30 नवंबर तक यह काम कर पाएंगे। बीमार और चलने-फिरने में असमर्थ पेंशनधारक अपने घर पर डाकिए को बुलाकर आसानी से इसे जमा कर सकते हैं। भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने यह सुविधा उपलब्ध कराई है।

जानें इस सुविधा के बारे में?

डाक विभाग (Postal Department) ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) के साथ मिलकर डाकिए के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate)   जमा करने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की है। इसके लिए शहरी और ग्रामीण डाक सेवकों (Gramin Dak Sevaks) के राष्ट्रीय नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। पेंशनधारक के तरफ से अनुरोध किए जाने के तुरंत बाद निकटतम डाकघर का डाकिया पेंशनभोगी के घर आएगा और डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate)  जारी करने की प्रक्रिया को पूरा करेगा। यह सुविधा बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशनधारकों (Pensioners) के लिए लाभकारी साबित हो रही है।

ऐसे करें अप्लाई

पढ़ें :- RCB ने जीता टॉस, GT करेगी पहले बल्लेबाजी; यहां चेक करें प्लेइंग-XI

आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB)  की वेबसाइट के जरिए डाकिया को घर बुलाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल ऐप के जरिए इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पेंशनभोगी को PostInfo App डाउनलोड करना होगा। पेंशनभोगी को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा।

जानें किसे मिलेगा सुविधा का लाभ?

केंद्र या राज्य सरकार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या किसी अन्य सरकारी संगठन के पेंशन भोगी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। जिस बैंक या संस्था के जरिए पेंशन जारी की जाती है, उसके पास डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate)  जमा करने की सुविधा सक्रिय होनी चाहिए। इसके अलावा यह सेवा आईपीपीबी और गैर आईपीपीबी (IPPB) ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है।

जानें  कितना लगेगा शुल्क?

इस सुविधा के लिए पेंशनधारक को 70 रुपये का भुगतान करना होगा।

पढ़ें :- 'संघ ने कुछ समूहों को आरक्षण देने का विरोध नहीं किया...फैलाया जा रहा फेक वीडियो', राहुल के आरोपों के बाद RSS प्रमुख का बयान

अनुरोध की प्रक्रिया

– इंडियन पोस्ट पेमेंटस की वेबसाइट (https://ippbonline.com) पर जाएं। होमपेज पर सर्विसेज टैब के तहत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate)  लिंक पर क्लिक करें।

– नए पेज पर सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें। फिर About DLC Services सेक्शन में दिए क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें। इससे अनुरोध वाला वेबपेज खुल जाएगा।

– यहां नाम, पता, पिनकोड, ई-मेल पता, मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेलेक्ट सर्विस कॉलम में जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate)  का चयन करें। फिर ओटीपी रिक्वेस्ट बटन पर क्लिक करें।

– आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें। आपका पंजीकरण हो जाएगा और निकटतम डाकघर द्वारा डाकिए के आने की तिथि और समय के बारे में सूचित किया जाएगा।

– डाकिया घर आकर डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate)  बनाने की प्रक्रिया पूरी करेगा। एक बार प्रमाण आईडी बन जाने के बाद पेंशनभोगी (https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login) लिंक के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

पढ़ें :- स्मृति ईरानी ने किए हनुमान गढ़ी के दर्शन, देश के कल्याण और प्रधानमंत्री की सलामती के लिए की प्रार्थना

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...