निवेशकों (Investors) में इन दिनों टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर खरीदने को लेकर होड़ मची है, जिसके चलते कंपनी के शेयर की कीमत (Share Price) तेजी से बढ़कर 562 रुपये तक पहुंच गयी है। शेयर की उछाल की वजह टाटा ग्रुप की ओर से टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का आईपीओ (IPO) की लाने की घोषणा को माना जा रहा है।
नई दिल्ली। निवेशकों (Investors) में इन दिनों टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर खरीदने को लेकर होड़ मची है, जिसके चलते कंपनी के शेयर की कीमत (Share Price) तेजी से बढ़कर 562 रुपये तक पहुंच गयी है। शेयर की उछाल की वजह टाटा ग्रुप की ओर से टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का आईपीओ (IPO) लाने की घोषणा को माना जा रहा है। दरअसल, इस घोषणा के वक्त टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 430 रुपये थी।
टाटा ग्रुप ने 19 साल बाद टाटा टेक्नोलॉजीज के रूप में किसी कंपनी का आईपीओ लाने की घोषणा की है। जिसका आईपीओ (IPO) पूरी तरह से ओएफ़एस (OFS) यानी ऑफर फॉर सेल होगा। वहीं, टाटा मोटर्स का स्टॉक (Stock) शुक्रवार को 0.46 प्रतिशत बढ़कर 562.20 रुपये पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा टेक्नोलॉजीज में बड़ी हिस्सेदारी रही है। इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बीते तीन महीनों में अपने निवेशकों को 30 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न भी दिया है।