HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में बढ़ रहा कोरोना का खतराः 24 घंटे में मिले 2.74 लाख संक्रमित, 1619 लोगों की मौत

देश में बढ़ रहा कोरोना का खतराः 24 घंटे में मिले 2.74 लाख संक्रमित, 1619 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। देश में पिछले 24 घंटों में 2.74 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 1,619 से अधिक लोगों की कोरोना से जान चली गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। देश में पिछले 24 घंटों में 2.74 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 1,619 से अधिक लोगों की कोरोना से जान चली गयी है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर बताया कि देश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक रिकॉर्ड 2,73,810 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,61,919 हो गई है।

वहीं बीते 24 घंटों में 1,619 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,78,769 पहुंच गई। महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटों में 1,44,178 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,29,53,821 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं।

 

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...