HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. 14 से सुनाई देगी शहनाई की गूंज……शुरू होंगे मांगलिक कार्य

14 से सुनाई देगी शहनाई की गूंज……शुरू होंगे मांगलिक कार्य

मलमास खत्म होने के बाद 14 अप्रैल से एक बार फिर शहनाई की गूंज सुनाई देगी अर्थात वैवाहिक और अन्य मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाएगी।

By Shital Kumar 
Updated Date

ज्योतिषियों ने बताया कि करीब पौने दो माह लगातार शुभ मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद 12 जून से 8 जुलाई तक गुरु का तारा अस्त होने से मांगलिक कार्य नहीं होंगे। अगले मुहूर्त चातुर्मास के बाद 16 नवंबर से शुरू होंगे।

पढ़ें :- Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया पर बनेगा त्रिवेणी संयोग , श्रद्धा भाव से पूजा करने पर होगी मनोकामना की पूर्ती

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं.अमर डब्बावाला ने बताया कि नवग्रहों के राजा सूर्य एक राशि में एक माह गोचर करते हैं। अर्थात सूर्य एक वर्ष में बारह राशि में परिभ्रमण कर लेते हैं। सूर्य का धनु तथा मीन में गोचर अच्छा नहीं माना जाता है, इसलिए इन्हें मलमास कहते हैं। वर्तमान में सूर्य मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, इसे मीन मास या मलमास कहा जाता है।
14 अप्रैल को सूर्य मीन राशि को छोड़कर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के मेष राशि में आते ही मलमास का समापन होगा तथा शुभ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। पं. डब्बावाला ने बताया 12 जून से 8 जुलाई तक गुरु का तारा अस्त रहेगा। इसलिए इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...