HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पूर्व डीजीपी की जुबां पर आया अनोखा सच कहा, खराब से खराब नेता भी अफसरों से सौ गुना अच्छा

पूर्व डीजीपी की जुबां पर आया अनोखा सच कहा, खराब से खराब नेता भी अफसरों से सौ गुना अच्छा

बिहार के पूर्व डीजीपी जो हाल ही में प्रवचनकर्ता के रुप में देखे गये हैं। उनकी जुबां पर एक अनोखा सच आया है। ये बाबा बन सच कहने की लालसा हुई है या इसका कुछ और कारण है ये बात तो डीजीपी ही बता पायें। हम बात कर रहे हैं बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का। कुछ दिन पहले राजनीति से अपना मोहभंग जाहिर करने वाले गुप्‍तेश्‍वर पांडेय को अचानक ब्‍यूरोक्रेसी भी खराब लगने लगी है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

पटना। बिहार के पूर्व डीजीपी जो हाल ही में प्रवचनकर्ता के रुप में देखे गये हैं। उनकी जुबां पर एक अनोखा सच आया है। ये बाबा बन सच कहने की लालसा हुई है या इसका कुछ और कारण है ये बात तो डीजीपी ही बता पायें। हम बात कर रहे हैं बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का। कुछ दिन पहले राजनीति से अपना मोहभंग जाहिर करने वाले गुप्‍तेश्‍वर पांडेय को अचानक ब्‍यूरोक्रेसी भी खराब लगने लगी है।

पढ़ें :- 'इफ्तार देकर ठगने वाले...' वक्फ बिल के समर्थन पर सीएम नीतीश कुमार को RJD ने पोस्टर लगाकर घेरा

इतनी खराब की कि वे अच्‍छे से अच्‍छे ब्‍यूरोक्रेट को भी खराब से खराब नेता से बेहतर मानने को तैयार नहीं हैं। एक वीडियो में गुप्‍तेश्‍वर पांडेय अपने इन्‍हीं भावों का इजहार करते नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से इस्‍तीफा देकर छह महीने पहले ही जद यू ज्‍वाइन करने वाले डीजीपी का अचानक राजनीति से मोह भंग हो गया था। कुछ दिन पहले ही वो एक प्रवचनकर्ता के रुप में दिखाई दिये थे।

बताया जाता है कि राजनीति से मोह भंग होने का प्रमुख कारण उनके पार्टी के द्वारा उनको विधानसभा का टिकट न दिया जाना रहा। उन्हें पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा ही नहीं। उन्होंने कहा कि ब्‍यूरोक्रेट गलत-सही जो भी नाजायज काम करता है वो अपने लाभ के लिए, अपना गणित, नफा-नुकसान देखकर करता है।

वहीं यदि कोई राजनीतिक व्‍यक्ति जिसे आप कुछ गलत करते हुए देखते हैं वो सौ गलत में से 99 गलत तो अपने लोगों के लिए करता है। एक राजनेता का दिल बहुत बड़ा होता है। ठीक है अच्‍छे और बुरे लोग हर जगह हैं लेकिन राजनीति करना कठिन काम है।

 

पढ़ें :- तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए ,अब पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...