अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है। हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे।
लखनऊ। सुल्तानपुर में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती डालने वाले एक और बदमाश को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मारे गए बदमाश की शिनाख्त अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम था। यह मुठभेड़ यूपी के उन्नाव जिले में हुई है। वहीं, इस एनकाउंटर के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि, हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है। हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे।
सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है।
हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। आजके सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएँगे। इसीलिए वो जाते-जाते…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 23, 2024
पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
इसीलिए वो जाते-जाते उप्र में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उप्र में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे। उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसीका बदला ले रहे हैं। जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं। निंदनीय!
ये है पूरी घटना
बता दें कि, सुल्तानपुर जिले के ठठेरी बाजार निवासी सराफा कारोबारी भरत सोनी की दुकान में 28 अगस्त को बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना में लूट और डकैती की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। लखनऊ एसटीएफ मामले की जांच कर रही थी।