उत्तर प्रदेश के बरेली थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने के लिए दोनो ने एसडीएम सदर में आवेदन दिया है। वहीं महिला दरोगा के भाई ने लव जिदाद बताकर शादी पर आपत्ति जताई है।
उत्तर प्रदेश के बरेली थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने के लिए दोनो ने एसडीएम सदर में आवेदन दिया है। वहीं महिला दरोगा के भाई ने लव जिदाद बताकर शादी पर आपत्ति जताई है।
दोनो ने कोर्ट मैरिज के लिए एसडीएम सदर में आवेदन किया
महिला सब इस्पेक्टर मेरठ किला परीक्षितगढ़ की निवासी है। वर्तमान में बरेली के एक थाने में तैनात है। कुछ समय पहले ही दोनो की जान पहचान हुई दोस्ती से प्यार में बदल गई। 18 मई को दोनो ने कोर्ट मैरिज के लिए एसडीएम सदर में आवेदन किया है।
भाई ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर शादी पर आपत्ती दर्ज
आवदेन के बाद दोनो परिवारों को नोटिस भेजकर आपत्ति मांगी गई तो बवाल मच गया।शुक्रवार को हमला दरोगा के परिवार वाले बरेली पहुंच गए। उनके भाई ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर शादी पर आपत्ती दर्ज कराई है।
युवक ने लव जेहाद के तहत बहन को फंसाया…
वहीं युवक का कहना है कि उसने स्पेशल मैरिज एक्ट में आवेदन किया है। दोनो में से किसी को अपना धर्म परिवर्तन करने की जरुरत नहीं है दोनो अपने अपने धर्मों में ही रहेंगे। जबकि महिला दरोगा के भाई ने इस शादी से आपत्ति जताई है। कहना है कि मानसिक संतुलन ठीक नहीं है इसका फायदा उठाकर दूसरे समुदाय के युवक ने लव जेहाद के तहत बहन को फंसाया गया है।