HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. दुनिया के सबसे बुजुर्ग शेर’ लोगों ने भाला मारकर ली जान ,जानें हमला करने की वजह

दुनिया के सबसे बुजुर्ग शेर’ लोगों ने भाला मारकर ली जान ,जानें हमला करने की वजह

शेर को जंगल का राजा कहा जाता है। इसका खौफ सिर्फ इंसानों में ही नहीं सभी जानवरों में भी होता है। वो सभी उनसे डरकर अपना रास्ता बदल देते हैं ,लेकिन जैसे - जैसे शेर बूढ़ा हो जाता है, तो हर कोई उसके ऊपर हावी होने लगता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

शेर को जंगल का राजा कहा जाता है। इसका खौफ सिर्फ इंसानों में ही नहीं सभी जानवरों में भी होता है। वो सभी उनसे डरकर अपना रास्ता बदल देते हैं ,लेकिन जैसे – जैसे शेर बूढ़ा हो जाता है, तो हर कोई उसके ऊपर हावी होने लगता है। उसका डर भी थोड़ा होने लगता है। आपको बता दें हाल ही में केन्या के एक बूढ़े शेर के साथ भी ऐसा ही हुआ जिसे दुनिया का सबसे बुजुर्ग शेर माना जाता था। उस बूढ़े शेर को बेरहमी से मार दिया गया। शायद ऐसा करना आवश्यक हो गया था।

पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार केन्या के एमबोसेली नेशनल पार्क (Amboseli National Park Kenya) में लूनकीटो (Loonkiito) नाम का एक शेर रहता था। जिसकी उम्र 19 साल के करीब थी और उसे दुनिया का सबसे बुजुर्ग शेर माना जाता था, लेकिन बीते 10 मई को उसकी हत्या कर दी गई।

रिपोर्ट के मुताबिक शेर नेशनल पार्क के बाहरी इलाके में बनी बस्ती में प्रवेश कर गया था। वहां उसने मवेशियों को अपना शिकार बनाने के उद्देश्य से हमला करने लगा , जैसे ही वो शेड में पहुंचा, मवेशियों के मालिक भाला लेकर बाहर आ गए और उस पर हमला कर दिया, 15 मिनट से भी कम वक्त तक शेर की सांसें चली इस जंग में शेर बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। हमला करना एक लिहाज से जरूरी भी हो गया था, क्यूंकि वह वह के लोगों को अपना शिकार बना रहा था, ऐसे में उन लोगों को भी दोष नहीं दिया जा सकता था, जिन्होंने बूढ़े शेर की हत्या कर दी।

बता दें साल 2017 तक उसने बच्चों और शेरनियों के एक बड़े झुंड का नेतृत्व किया था और काफी बड़े इलाके पर राज किया करता था, पर साल 2017 के बाद से वो काफी अलग-थलग रहने लगा और भूख के लिए खुद ही शिकार भी करने लगा , बूढ़े शेरों को जंगली जानवरों का शिकार करने में मेहनत लगती है, इसलिए बाड़े में मौजूद मवेशी, काफी आसान शिकार होते हैं , साल 2017 में लूनकीटो के भाई अमबोगा की मौत हो गई थी जिसमें उसे भी काफी चोटें आई थीं,सोशल मीडिया पर जानवर प्रेमियों ने शेर की मौत पर दुख जताया है और हमला करने वालों की आलोचना भी की है।

पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...