HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. युवकों ने नंबर प्लेट पर लिखा रखा था ‘बोल देना पाल साहब आए थे’, पुलिस ने दिया जवाब कहा- जिससे डरते थे वही बात हो गई

युवकों ने नंबर प्लेट पर लिखा रखा था ‘बोल देना पाल साहब आए थे’, पुलिस ने दिया जवाब कहा- जिससे डरते थे वही बात हो गई

गाड़ी के नंबर प्लेट पर या उसके मुख्य फेस पर किसी भी प्रकार की बात लिखवाना जैसे जातिसूचक शब्द या कोई उत्तेजक शब्द गैरकानूनी है। बाइक के पीछे लगी प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर न लिखवा बोल देना पाल साहब आए थे, लिखना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। औरैया की अजीतमल कोतवाली पुलिस ने बाइक लेकर घूम रहे तीन युवकों को पकड़ लिया।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

औरेया। गाड़ी के नंबर प्लेट पर या उसके मुख्य फेस पर किसी भी प्रकार की बात लिखवाना जैसे जातिसूचक शब्द या कोई उत्तेजक शब्द गैरकानूनी है। बाइक के पीछे लगी प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर न लिखवा बोल देना पाल साहब आए थे, लिखना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। औरैया की अजीतमल कोतवाली पुलिस ने बाइक लेकर घूम रहे तीन युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

पढ़ें :- Viral video: डेढ़ कुंतल भारी और बीस फीट लंबे भारी भरकम मगरमच्छ को अपने कंधे पर लादकर यमुना नदी में छोड़ने पहुंचा युवक, नजारा देख आंखों पर नहीं होगा विश्वास

कोतवाली प्रभारी नवींन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार तीन युवक आ रहे थे। जिनकी बाइक पर पीछे की प्लेट पर नम्बर की जगह ‘बोल देना पाल साहब आये थे’ लिखा था। साथ ही तेज आवाज वाला साइलेंसर लगा रखा था। वहीं आईपीएस अभिषेक वर्मा ने भी पोस्ट किया।

पढ़ें :- भाजपा संविधान को ताक पर रखकर करना चाहती है मनमानी, दूसरी ओर करती है दिखावा : अखिलेश यादव

इसमें पूरी बात बताते हुए यह भी लिखा रहा कि यह तो वही बात हो गयी राह में चलते मुलाकात हो गयी, जिससे डरते थे वही बात हो गयी। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की गई। इसके बाद कार्रवाई की गई। पकड़े गए तीनों युवकों ने अपने नाम अंकित पाल व अनुज पाल पुत्रगण अमर सिंह, शिवम पुत्र बाबू सिंह निवासीगण डेरापुर कानपुर देहात को पकड़ लिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...