बांग्लादेशी एक्ट्रेस हुमैरा हिमू का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस ने बीते मंलगवार को आखिर सांस ली है. खबरों को मुताबिक, हुमैरा हिमू (Humaira Himu) की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत बांग्लादेश की राजधानी धाका के उत्तरा आधुनिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया था, वहां पहुंच डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Humaira Himu passes away: बांग्लादेशी एक्ट्रेस हुमैरा हिमू (Humaira Himu) का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस ने बीते मंलगवार को आखिर सांस ली है. खबरों को मुताबिक, हुमैरा हिमू (Humaira Himu) की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत बांग्लादेश की राजधानी धाका के उत्तरा आधुनिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया था, वहां पहुंच डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वैसे तो अभी एक्ट्रेस की मौत की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन हॉस्पिटस अथॉर्टी (Hospitals Authority) ने एक्ट्रेस की गर्दन पर एक निशान देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस दी है. उस दौरान हुमौरा का जो दोस्त उनके साथ हॉस्पिटल में मौजूद को पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया है. इस वक्त पुलिस उसकी तलाश में जूटी हुई है.
एक्ट्रेस के अचानक चले जाने से उनके परिवार वाले और फैंस सदमें में हैं. बता दें कि, पुलिस ने दावा किया है कि एक्ट्रेस का एक शख्स संग लव अफेयर था चल रहा था. दोनों के बीच कुछ अनबन होने के बाद हुमैरा ने आत्महत्या कर ली होगी. हालांकि, अभी तक इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है. एक्ट्रेस की मौत की असल वजह का खुसाला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.