1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iPHONE 13 के दाम में आई भारी गिरावट, जाने अब कितने का हुआ फ़ोन

iPHONE 13 के दाम में आई भारी गिरावट, जाने अब कितने का हुआ फ़ोन

होली पर Cashify की सेल शुरू हो गई है. सेल प्रीमियम स्मार्टफोन को किफायती मूल्य पर खरीदने का शानदार अवसर भी प्रदान किया जा रहा है. अगर आप iPHONE खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो यह सबसे सही अवसर है आपके पास.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली:  होली पर Cashify की सेल शुरू हो गई है. सेल प्रीमियम स्मार्टफोन को किफायती मूल्य पर खरीदने का शानदार अवसर भी प्रदान किया जा रहा है. अगर आप iPHONE खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो यह सबसे सही अवसर है आपके पास.

पढ़ें :- Foxconn Investment in India: फॉक्सकॉन बेंगलुरु में करेगी 576 करोड़ का निवेश, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

कैशिफाई पर iPhone 13 को सबसे कम मूल्य में भी रखिड़ सकते है. यह सेल आज यानी 3 मार्च से शुरू हुई है और 6 मार्च तक चलेगी चलने वाली है. आइए जानते हैं IPhone 13 को कैसे सस्ते में पाया जा सकता है…

iPhone 13 Price Cut

Cashify के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह सेल स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए प्रीमियम रिफर्बिश्ड फोन पर 50 फीसद तक की अविश्वसनीय छूट देने का वादा करती है. iPhone 13 पर 25 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कैशिफाई पर फोन 49,099 रुपये में उपलब्ध है. UPI पेमेंट करके आप 3 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. यानी जिसके उपरांत द फोन की कीमत 47,626 रुपये हो जाएगी.

Cashify Holi सेल

कैशिफाई की होली सेल में पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त छूट और आकर्षक कैशबैक ऑफर जैसे अन्य रोमांचक ऑफर्स भी प्रदान किया जा रहा है. कस्टमर को अपने रीफर्बिश्ड फोन पर 6 माह की वारंटी और 7 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलती है. सेल के दौरान कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो यहां कई महंगे फोन्स काफी सस्ते में दिए जा रहे है.

 

पढ़ें :- 'BlueSky' launched : 'ब्लूस्काई' लॉन्च हुआ, ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने दिया ट्विटर का विकल्प लॉन्च

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...