HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, तीन पुलिसकर्मी निलंबित, अचानक काफिले के सामने आई महिला

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, तीन पुलिसकर्मी निलंबित, अचानक काफिले के सामने आई महिला

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में एक बड़ी चूक होने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती (Birth Anniversary) के अवसर पर दो दिवसीय दौरे पर झारखंड (Jharkhand) गए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में एक बड़ी चूक होने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती (Birth Anniversary) के अवसर पर दो दिवसीय दौरे पर झारखंड (Jharkhand) गए थे।

पढ़ें :- Pahalgam Attack: पीएम आवास पर चल रही CCS की बैठक खत्म, अमित शाह, राजनाथ सिंह, डोभाल समेत अन्य लोग रहे शामिल

लगाना पड़ा था इमरजेंसी ब्रेक

पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में बुधवार को उस उक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, जब प्रधानमंत्री जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा मेमोरियल (Birsa Munda Memorial located at Jail Chowk) सह पार्क जा रहे थे। इसी दौरान रेडियम रोड में अचानक एक महिला प्रधानमंत्री के काफिले के आगे आ गई। महिला के अचानक कारकेड में घुसने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। कुछ ही सेकेंड में मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी महिला को वहां से हटाकर किनारे ले गए। इसके बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ा।

ये हुए निलंबित

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए एक एएसआई (ASI) और दो कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एएसआई अबू जफर, कांस्टेबल छोटेलाल टुडू और कांस्टेबल रंजन कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिला की पहचान संगीता झा के रूप में हुई है। वह कथित तौर पर अपने पति से परेशान थी और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती थी।

पढ़ें :- पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने पीएम मोदी से दागा सवाल, अपने देश में सांस लेना अब क्या इतना महंगा हो गया है? मैं हिन्दू हूं!’

इसलिए महिला आई काफिले के सामने

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसकी शादी 2012 में झारखंड के देवघर जिले के जमुनी गांव में एक व्यक्ति से हुई थी। साल 2016 के बाद उनके बीच आए दिन झगड़ा होने लगा। सिन्हा ने बताया कि महिला चाहती थी कि पति का वेतन उसके खाते में आए। इस सिलसिले में वह इस साल अक्तूूबर में प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली भी गई थीं और वहां 10 दिन तक रहीं। हालांकि, निराशा हाथ लगी। महिला ने राष्ट्रपति से मिलने की भी कोशिश की थी। जब सभी प्रयास बेकार हो गए, तो वह देवघर में अपने ससुराल लौट आईं।

रोड शो के दौरान पीएम मोदी से मिलने की कोशिश की, लेकिन असफल रही

अधिकारी ने बताया कि महिला को सूचना मिली की प्रधानमंत्री झारखंड (Jharkhand) की राजधानी आने वाले हैं, तो वह रांची आ गईं। महिला ने मंगलवार रात रोड शो के दौरान उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन असफल रही और बुधवार को राजभवन जाने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वह राजभवन से निराश होकर लौट रही थीं, लेकिन रेडियम रोड पर अचानक उन्हें प्रधानमंत्री के काफिले का सायरन सुनाई दिया और वह अचानक काफिले के सामने आ गईं।

पढ़ें :- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी की अगुवाई में CCS की बैठक जारी, हो सकता है बड़ा फैसला
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...