HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीलीभीत में शादी के दौरान हुआ हंगामा, दूल्हे की हुई जमकर पीटाई

पीलीभीत में शादी के दौरान हुआ हंगामा, दूल्हे की हुई जमकर पीटाई

यूपी में शादी समारोह दौरान अक्सर हंगामा देखने को मिलता है। लेकिन इस बार पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। शादी में इतना हंगामा हुआ कि दुल्हे की जमकर पिटाई हो गया। मामला इतना बिगड़ गया कि दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया औऱ मामला थाने पहुंच गया।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

पीलीभीत: यूपी में शादी समारोह दौरान अक्सर हंगामा देखने को मिलता है। लेकिन इस बार पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। शादी में इतना हंगामा हुआ कि दुल्हे की जमकर पिटाई हो गया। मामला इतना बिगड़ गया कि दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया औऱ मामला थाने पहुंच गया। बवाल के पीछे का कारण हैरान कर देने वाला है। दरअसल जयमाल के बाद जनरेटर बंद हो गया जिसकी वजह से दोनों पक्षों मे कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

बताया जा रहा है कि यह मामला शाहजहांपुर के कांठ थाना क्षेत्र के गांव जोरावन के रहने वाले रविन्द्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया बिलहरा से तय की।

जिसके बाद से वे शुक्रवार बारात लेकर गांव पहुंचे। स्वागत सत्कार हुआ। खाना पीना होने के बाद बाराती नाचते गाते हुए द्वारचार पर पहुंचे। यहां जयमाला की रस्म के बाद अचानक जनरेटर बंद हो गया। जिसके बाद हुई कहासुनी में मारपीट शुरू हो गई।

वहां पर मौजूद परिजनों ने मामले को शांत कराया। हालांकि लड़की पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दी है। हंगामे मारपीट के बाद लड़की ने भी शादी से इंकार कर दिया। दूल्हा अपना जेवर वापस दिलाने की मांग पर अड़ा था। एसओ अचल वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों को सुना जा रहा है। आरोपों की जांच कर रहे हैं।

पढ़ें :- मां की रसाई में नौ रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम योगी ने किया उद्घाटन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...