HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बैंकों में 31 मार्च तक नहीं रहेगी कोई छुट्टी, रविवार को भी होगा काम, RBI ने जारी किया आदेश

बैंकों में 31 मार्च तक नहीं रहेगी कोई छुट्टी, रविवार को भी होगा काम, RBI ने जारी किया आदेश

वित्त वर्ष 2022 -2023 (Financial Year 2022 -2023)समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। 1 अप्रैल के साथ ही नए फाइनेशियल ईयर (New Financial Year)की शुरुआत हो जाएगी।  बता दें, इस दौरान हम साल भर में हुए सभी खर्च का ब्यौरा या हिसाब करते है। मार्च महीने में ही सारे अकाउंट का हिसाब किताब होता है, फिर इसे क्लोज कर दिया जाता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022 -2023 (Financial Year 2022 -2023)समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। 1 अप्रैल के साथ ही नए फाइनेशियल ईयर (New Financial Year)की शुरुआत हो जाएगी।  बता दें, इस दौरान हम साल भर में हुए सभी खर्च का ब्यौरा या हिसाब करते है। मार्च महीने में ही सारे अकाउंट का हिसाब किताब होता है, फिर इसे क्लोज कर दिया जाता है। ऐसे में आरबीआई (RBI) ने सभी बैंकों को रविवार को खुले रहने का निर्देश दिया है। दरअसल, 31 मार्च मौजूदा वित्त वर्ष का आखिरी दिन होता है। इस दिन बैंकों में क्लोजिंग का काम होता है। यही वजह है कि आरबीआई (RBI)  ने सभी बैंकों को सरकारी लेन देन के लिए शाखाएं खोलने के आदेश जारी किए हैं।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

हालांकि, ग्राहकों के लिए इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। लेकिन, बैंक ब्रांच में चेक जमा हो सकेंगे। साथ ही इस दिन ऑनलाइन बैंकिंग को भी खोला रखा जाएगा।  31 मार्च के बाद लगातार 2 दिन यानी 1 और 2 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

क्या है आरबीआई का निर्देश
केंद्रीय बैंक (RBI)  के पत्र में कहा गया कि सभी एजेंसी बैंकों को 31 मार्च, 2023 को सामान्य कामकाजी घंटों तक सरकारी लेनदेन से संबंधित काउंटर लेनदेन के लिए अपनी नामित शाखाओं को खुला रखना चाहिए। इसने आगे कहा कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के माध्यम से लेनदेन 31 मार्च, 2023 की रात 12 बजे तक जारी रहेगा। साथ ही, 31 मार्च को सरकारी चेकों के संग्रह के लिए विशेष समाशोधन आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए आरबीआई (RBI)  का भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग (DPSS) आवश्यक निर्देश जारी करेगा।

31 मार्च कर लें ये सभी काम
31 मार्च से पहले पैन को आधार लिंक करा लें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 1 अप्रैल से आपका पैन किसी काम का नहीं रहेगा। पीएम वय वंदना योजना में निवेश करने का अंतिम मौका भी इसी दिन है। इसके अलावा अगर आप भी ITR फाइल करते हैं तो आपको 31 मार्च से पहले ITR फाइल कर लेना है। वरना आपको जुर्माना देना होगा।

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...