HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ये 4 सुपरस्टार्स कर चुके हैं अपनी सालियों के साथ रोमांस, नम्बर 4 जोड़ी है सबकी फेवरेट!

ये 4 सुपरस्टार्स कर चुके हैं अपनी सालियों के साथ रोमांस, नम्बर 4 जोड़ी है सबकी फेवरेट!

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म जगत में कई सितारे है जो आपस में एक एक दुसरे के रिश्तेदार है लेकिन आज हम आपको उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो अपनी सालियों के साथ रोमांस कर चुके हैं। साथ ही लोगो को इनकी जोड़ी पसंद भी आई थी, आईये जानते है इन सितारों के बारे में!

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

अजय देवगन

ये 4 सुपरस्टार्स कर चुके हैं अपनी सालियों के साथ रोमांस, नम्बर 4 जोड़ी है सबकी फेवरेट! 9

बॉलीवुड फिल्म जगत के सिघंम अभिनेता अजय देवगन की पत्नी काजोल और रानी मुखर्जी रिश्ते में बहन लगती है। अजय देवगन और रानी मुखर्जी एक साथ फिल्म चोरी चोरी, युवा और एलओसी में बतौर हीरो-हीरोइन काम कर चुके है।

राजेश खन्ना

पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत

ये 4 सुपरस्टार्स कर चुके हैं अपनी सालियों के साथ रोमांस, नम्बर 4 जोड़ी है सबकी फेवरेट! 10

बॉलीवुड फिल्म जगत के पहले सुपर स्टार अभिनेता राजेश खन्ना अपने ज़माने के टॉप अभिनेता हुआ करते थे। आपको बता दे कि वे अपनी सगी साली के साथ फिल्म में रोमांस कर चुके है, दरअसल वे अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के साथ फिल्म ‘अनुरोध’ में रोमांस कर चुके है।

नसीरुद्दीन शाह

ये 4 सुपरस्टार्स कर चुके हैं अपनी सालियों के साथ रोमांस, नम्बर 4 जोड़ी है सबकी फेवरेट! 11

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओ में से एक अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी सगी साली के साथ फिल्म में रोमांस कर चुके है। बता दे कि इनकी पत्नी रत्ना पाठक की बहन सुप्रिया पाठक के साथ फिल्म मासूम, मिर्च मसाला और बाजार में रोमांस कर चुके है।

पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें

सैफ अली खान

ये 4 सुपरस्टार्स कर चुके हैं अपनी सालियों के साथ रोमांस, नम्बर 4 जोड़ी है सबकी फेवरेट! 12

बॉलीवुड के नवाब साहब अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी पत्नी करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर के साथ फिल्मों में रोमांस करते नजर आ चुके है। इनकी जोड़ी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में बहुत पसंद की गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...