बॉलीवुड और अफगानिस्तान का काफी खास रिश्ता है। यूट्यूब पर आपको ऐसे कई वीडियोज देखने को मिल जाएंगे, जिनमें अफगानी लोग ये कहते दिख रहे होंगे कि उन्हें बॉलीवुड की फिल्में काफी पसंद है।
Bollywood news: महज 90 दिनो में अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। सोशल मीडिया () पर इसके कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहें हैं इतना ही नहीं अब इन सब की निंदा पूरी दुनिया में हर जगह हो रही है। यहां तक कई लोग बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs) की इसकी कड़ी निंदा कर रहें हैं। लेकिन अगर हम ये बात कहें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों का संबंध अफगानिस्तान (Afghanistan) और काबूल से है।
हैरान रह गए ने लेकिन ये सच है, कि बॉलीवुड और अफगानिस्तान का काफी खास रिश्ता है। यूट्यूब पर आपको ऐसे कई वीडियोज देखने को मिल जाएंगे, जिनमें अफगानी लोग ये कहते दिख रहे होंगे कि उन्हें बॉलीवुड की फिल्में काफी पसंद है। आइये जानते हैं कौन हैं ये स्टार्स…
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड का जाना माना नाम और सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) का एक खास रिश्ता अफगानिस्तान (Afghanistan) से है। उनके परदादा वहां से भागकर भारत में आए थे। उस दौरान अफगानिस्तान (Afghanistan) में खूब लड़ाइयां होती थी। इस कारण शांति की तलाश (seek peace) में उनके परदादा वहां से भारत में आए।
View this post on Instagram
90 के दशक के मशहूर बॉलीवुड एक्टर कादर खान (Kader Khan) को आज भी करोडों लोग याद करते हैं। इस कलाकार ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के मस्तिष्क पर एक ऐसी छाप छोड़ी है, जो सदियों तक नहीं मिटने वाली। कादर खान का जन्म अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल में हुआ था। उनके पिता कंधार माता बलूचिस्तान (Kandahar Mata Balochistan) की रहने वाली थी। हालांकि कुछ समय बाद उनका परिवार भारत के मुंबई शहर (Mumbai City) में आकर बस गया था।
वहीं 90 के दशक के फेमस एक्टर फिरोज खान (Firoz Khan) आज भी लाखों दिलों में बसतें हैं। आपको जान कर हैरानी होगी की फिरोज खान (Firoz Khan) अफगानिस्तान (Afghanistan) के पठान थे। बॉलीवुड में आज भी बॉलीवुड में उनकी कई फिल्में सुपर डुपर हिट साबित हुईं।