HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. काले कपड़े पहनने वाले ये लोग,देश की बढ़ती ताकत को समझ नहीं पा रहे…विपक्षी सांसदों को पीयूष गोयल का जवाब

काले कपड़े पहनने वाले ये लोग,देश की बढ़ती ताकत को समझ नहीं पा रहे…विपक्षी सांसदों को पीयूष गोयल का जवाब

पीयूष गोयल ने काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी सांसदों को लेकर कहा कि जिनके मन में काला है, जिनके तन में काला है, इनके दिल में क्या छुपा है? क्या दिल में काला है, क्या काला धन छुपाया है? इनके क्या कारनामे हैं, जिन्हें ये दिखाना नहीं चाहते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Parliament Monsoon Session: मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में जवाब मांग रहा है। संसद के मानूसन सत्र में पिछले कई दिनों से इसको लेकर हंगामा जारी है। वहीं, आज विपक्षी दल के नेता विरोध दर्ज कराने के लिए काले कपड़े पहने नजर आए। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है।

पढ़ें :- भाजपा को चिढ़ है कि कोई आदिवासी समाज का व्यक्ति अपना कार्यकाल पूरा कैसे कर रहा, इसलिए समय से पूर्व झारखण्ड में करवा दिया चुनाव: हेमंत सोरेन

उन्होंने संसद में कहा कि, काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है। पीयूष गोयल ने काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी सांसदों को लेकर कहा कि जिनके मन में काला है, जिनके तन में काला है, इनके दिल में क्या छुपा है? क्या दिल में काला है, क्या काला धन छुपाया है? इनके क्या कारनामे हैं, जिन्हें ये दिखाना नहीं चाहते हैं।

पढ़ें :- ताकत का एहसास कराईए ये पत्थरबाज आपके लिए सड़कों पर झाडू लगाकर रास्ता साफ करते दिखाई देंगे...झारखंड में बोले सीएम योगी

यही नहीं उन्होंने आप सासंद राघव चड्ढा पर कौवे के हमले करने की घटना पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि, ऐसे तो आजकल काले कौवे भी इन पर आकर्षित हो रहे हैं। इनका कल भी काला है, आज भी काला है और भविष्य भी काला है। हम नकारात्मक सोच के लोग नहीं है। हमारा पूरा विश्वास है कि उनके जीवन में भी अंधेरा छंटेगा और इनकी जिंदगी में भी रौशनी आएगी। काला कपड़ा काला काम, नहीं सहेगा हिंदुस्तान…।

 

पढ़ें :- वोटिंग से पहले भाजपा के लिए राहत भरी खबर; 9 सीटों पर बागियों को मनाकर नामांकन करवाए वापस

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...