1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्जी एनकाउंटर कर अपनी पीठ थप-थपा रहे, सरकार आते ही जांच होगी…भाजपा सरकार पर धर्मेंद्र यादव का निशाना

फर्जी एनकाउंटर कर अपनी पीठ थप-थपा रहे, सरकार आते ही जांच होगी…भाजपा सरकार पर धर्मेंद्र यादव का निशाना

मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर ​उत्तर प्रदेश का राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता लगातार इसको लेकर सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तक इस मुद्दे पर जमकर हमलावर हैं। अब सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने ने भी इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि, सरकार आते ही जांच होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मथुरा। मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर ​उत्तर प्रदेश का राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता लगातार इसको लेकर सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तक इस मुद्दे पर जमकर हमलावर हैं। अब सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने ने भी इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि, सरकार आते ही जांच होगी।

पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

दरअसल, मथुरा पहुंचे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्थिति काफी खराब हो गई है। फर्जी एनकाउंटर कर अपनी पीठ थप-थपा रहे हैं। एक जातिविशेष के लोग एनकाउंटर कर रहे हैं और अन्य जातियों पर कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि, इस सरकार से लोग परेशान हो गए हैं और चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव आते ही योगी सरकार की विदाई तय हैं।

इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब पर कहा कि, चप्पल में दौड़कर एनकाउंटर किया है, इतने बहादुर लोग हैं इनके पास। साथ ही कहा कि, अगर प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो एनकाउंटरों की जांच होगी और जो दोषी हैं उन पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।

 

पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...