HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. यह नया सफर मेरे लिए सिर्फ राजनीति नहीं बल्कि एक नए मंच पर सेवा और न्याय की लड़ाई : विनेश फोगाटा

यह नया सफर मेरे लिए सिर्फ राजनीति नहीं बल्कि एक नए मंच पर सेवा और न्याय की लड़ाई : विनेश फोगाटा

पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं। इन सबके बीच विनेश फोगाट कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर रहीं हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं। इन सबके बीच विनेश फोगाट कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर रहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया है। साथ ही कहा, यह नया सफर मेरे लिए सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि एक नए मंच पर सेवा और न्याय की लड़ाई है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, कल दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा जी और लोकसभा सांसद और मेरे बड़े भाई दीपेंद्र हुड्डा जी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर खुशी हुई। हुड्डा साहब की खेल नीति ने हरियाणा को खेलों में अग्रणी बनाया है। उनके कार्यकाल में खिलाड़ियों को डीएसपी जैसी नौकरियां, कैश अवॉर्ड्स मिले, जिसने युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने की प्रेरणा दी।

उन्होंने आगे लिखा कि, मैं आज भी उस दिन को नहीं भुला सकती जब हमें दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया था। उस कठिन समय में, हमारे बड़े भाई दीपेंद्र हुड्डा जी ने न केवल हमारे साथ खड़े होकर हमें साहस दिया, बल्कि देश की बेटियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ भी मजबूती से आवाज उठाई। यह नया सफर मेरे लिए सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि एक नए मंच पर सेवा और न्याय की लड़ाई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...