HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. इस खिलाड़ी को मिली कुछ समय के अंतराल में मिली दोहरी खुशी, जानें क्या हुआ ऐसा

इस खिलाड़ी को मिली कुछ समय के अंतराल में मिली दोहरी खुशी, जानें क्या हुआ ऐसा

भारत के क्रिकेटर और आलराउंडर शिवम दुबे के हिस्से एक साथ दो दो खुशियां आई हैं। एक तरफ जहां आईपीएल की निलामी में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 4 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है वहीं दूसरी ओर शिवम पापा भी बन गये हैं। उनकी पत्नी अंजुम खान ने एक बच्चे को जन्म दिया है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के क्रिकेटर और आलराउंडर शिवम दुबे के हिस्से एक साथ दो दो खुशियां आई हैं। एक तरफ जहां आईपीएल की निलामी में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 4 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है वहीं दूसरी ओर शिवम पापा भी बन गये हैं। उनकी पत्नी अंजुम खान ने एक बच्चे को जन्म दिया है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

बता दें, शिवम दुबे ने 16 जुलाई 2021 को अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की थी। दुबे को आईपीएल के तीनों सीजन में मिलाकर अभी तक कुल 24 ही मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 64* रन के सर्वाधिक स्कोर के साथ 399 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4 ही विकेट लिए हैं।

धोनी अब इस खिलाड़ी को कैसे इस्तेमाल करते हैं यह देखने वाली बात होगी। आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी दुबे को अपनी टीम में शामिल करने में रूचि दिखाई थी। मगर सीएसके ने अंत में बाजी मारी। शिवम दुबे की यह आईपीएल में तीसरी टीम है, इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं।

पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...