HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Tata Group के इस शेयर को लगा अपर सर्किट, जानिए क्या है वजह?

Tata Group के इस शेयर को लगा अपर सर्किट, जानिए क्या है वजह?

Tata group: भारत (India) में इनफ्लाइट कनेक्टिविटी की पेशकश (Offering Inflight Connectivity) करने के लिए कंपनी द्वारा Intelsat के साथ साझेदारी करने के बाद नेल्को के शेयर (Nelco share price) शुक्रवार को BSE पर 10 प्रतिशत ऊपरी सर्किट (Upper Circuit) पर 856.65 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। यह शेयर 19 अक्टूबर, 2021 को 52 सप्ताह के उच्च स्तर 968.55 रुपये पर पहुंच गया था। 

By संतोष सिंह 
Updated Date

Tata group: भारत (India) में इनफ्लाइट कनेक्टिविटी की पेशकश (Offering Inflight Connectivity) करने के लिए कंपनी द्वारा Intelsat के साथ साझेदारी करने के बाद नेल्को के शेयर (Nelco share price) शुक्रवार को BSE पर 10 प्रतिशत ऊपरी सर्किट (Upper Circuit) पर 856.65 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। यह शेयर 19 अक्टूबर, 2021 को 52 सप्ताह के उच्च स्तर 968.55 रुपये पर पहुंच गया था।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

जानें क्या हुई है डील?
दुनिया के सबसे बड़े इंटग्रेटेड सैटेलाइट और स्थलीय नेटवर्कों में से एक और इनफ्लाइट कनेक्टिविटी (IFC ) के अग्रणी प्रदाता, इंटेलसैट ने (Intelsat) गुरुवार को भारत के प्रमुख कंपनी नेल्को (Nelco) के साथ एक डील की है। इस डील के मुताबिक, भारत (India) में कंपनी को आसमान में अपनी इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सेवाओं (In-flight connectivity services) की शुरुआत करने की अनुमति मिली है। आपको बता दें कि नेल्को 128 अरब डॉलर के टाटा समूह (Tata Group) का एक हिस्सा है, जो भारत में एक अग्रणी उपग्रह संचार सेवा प्रदाता (Leading Satellite Communication Service Provider) है। यह पूरे देश में इंडस्ट्रीज, एयरो आईएफसी (Aero IFC) और समुद्री क्षेत्रों के लिए अत्यधिक विश्वसनीय डेटा कनेक्टिविटी समाधान (Highly reliable data connectivity solution) प्रदान करता है।

20 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा शेयर
चालू सप्ताह में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1.6 फीसदी की गिरावट के मुकाबले नेल्को (Nelco) का बाजार भाव 28 फीसदी चढ़ा है। पिछले तीन महीनों में यह 52 फीसदी चढ़ा है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स (Benchmark Index) में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच दिन में यह टाटा ग्रुप (Tata Group) का यह शेयर 20.20% चढ गया है। वहीं, पिछले एक महीने में यह 32.55% ऊपर चढा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...