HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Motors कंपनी  के कई गाड़ियों पर हजारों का डिस्काउंट

Tata Motors कंपनी  के कई गाड़ियों पर हजारों का डिस्काउंट

Tata Motors कंपनी अपनी कई गाड़ियों पर Discounts and offers दे रही है। कंपनी ने Tiago, Tigor, Nexon, Harrier और सफारी पर 40000 रुपए तक का लाभ दे रही हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Tata Motors कंपनी अपनी कई गाड़ियों पर Discounts and offers दे रही है। कंपनी ने Tiago, Tigor, Nexon, Harrier और सफारी पर 40000 रुपए तक का लाभ दे रही हैं।

पढ़ें :- Bharat NCAP Test :  भारत एनकैप टेस्ट में पास हुई महिंद्रा की दो कार, मिल गई 5-Star रेटिंग

बता दें कि Tata Motors कंपनी नई  Tata Tiago and Tigor पर 10,000 का कैश डिस्काउंट दे रही है और  साथ ही 10000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही हैं। हालांकि ये ऑफर Tiago CNG and Tigor CNG पर लागू नहीं हैं। कंपनी अपने ग्राहको को अपनी तरफ लुभाने कि कोशिश कर रही है। बताया जा है कि कंपनी के इस ऑफर  से ग्राहक काफी खुश होगें।

Tata Nexon कॉम्पैक्ट SUV पर 15,000 का Exchange Bonus, Corporate and Health Worker Scheme on Petrol Trims के तहत 3,000 की छूट और डीजल गाड़ियों के लिए 5,000 की छूट दे रही है। यह ऑफर डार्क एडिशन रेंज को छोड़कर पूरी नेक्सॉन रेंज पर लागू है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...