HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दुर्घटना के खौफ के चलते हजारों लोगों ने कैंसिल किए टिकट वाले कांग्रेस के दावों को IRCTC ने किया खारिज, बताया ये है सच्चाई

दुर्घटना के खौफ के चलते हजारों लोगों ने कैंसिल किए टिकट वाले कांग्रेस के दावों को IRCTC ने किया खारिज, बताया ये है सच्चाई

उड़ीसा में दिल दहला देने वाली हादसे का खौफनात मंजर अभी तक किसी के दिल से उतर नहीं सका है। इसका नजीता ये है कि लोगों के अंदर खौफ भर गया है। इसके चलते लोग ट्रेन से सफर करने से डर रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Thousands canceled their tickets after the accident: उड़ीसा में दिल दहला देने वाली हादसे का खौफनाक मंजर अभी तक किसी के दिल से उतर नहीं सका है। इसका नजीता ये है कि लोगों के अंदर खौफ भर गया है। इसके चलते लोग ट्रेन से सफर करने से डर रहे है।

पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश

सफर करने डर रहे है और अपने टिकट को कैंसिल

इसका नतीजा है कि हजारों लोगों ने ट्रेन के टिकट को ही कैंसिल करा दिया है। ये दावा हम नहीं बल्कि कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया था कि ट्रेन हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रेन से सफर करने डर रहे है और अपने टिकट को कैंसिल करा दिए है।

कांग्रेस के इन दावों को खारिज करते हुए गलत ठहराया है

दुर्घटना के बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसल कर दिए है। उन्हे लगता है कि ट्रेन का सफर सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस नेता भगवान दास के ट्वीट पर जवाब दिया है। इस मामले में आईआरसीटीसी ने कांग्रेस के इन दावों को खारिज करते हुए गलत ठहराया है।

आईआरसीटीसी का कहना है कि यह तथ्यात्मक रुप से गलत है। कैंसलेशन बढ़ा नहीं है। इसके उलट 1 जून 2023 को हादसे कैंसलेशन 7.7 लाख घटकर 3 जून 2023 को 7.5 लाख पर पहुंच गया।

पढ़ें :- केजरीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-बीजेपी पर आप चुप रहे, अभी तक आप दोनों के बीच ये सहयोग था चोरी छिपे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...