HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Panchayat Chunav से पहले बंगाल में खूनी खेल जारी, नामांकन के लिए जा रहे तीन लोगों को मारी गोली

Panchayat Chunav से पहले बंगाल में खूनी खेल जारी, नामांकन के लिए जा रहे तीन लोगों को मारी गोली

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले महीने होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) से पहले प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हिंसक घटनाएं (violent incidents) लगातार सामने आ रही हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले महीने होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) से पहले प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हिंसक घटनाएं (violent incidents) लगातार सामने आ रही हैं। 24 परगना जिले (24 Parganas district) में बुधवार को हिंसक झड़प के बाद अब तीन लोगों को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। ताजा मामला उत्तर दिनाजपुर जिले में 3 लोगों को गोली मार दी गयी।

पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह

घटना को लेकर सीपीआई (एम) की ओर दावा किया गया है कि जिन तीन लोगों को गोली मारी गयी है उनमें वाम मोर्चा और कांग्रेस के समर्थक थे। ये लोग दाखिल करने के लिए चोपड़ा ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे। इस दौरान तीनों लोगों को गोली मारी गयी। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से एक की मौत हो गई। सीपीएम ने दावा किया है कि उसके कार्यकर्ता मनसूर अली की गोली लगने से मौत हुई है। इस मामले में राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा का कहना है कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में लगभग 75,000 सीटों के लिए मतदान 8 जुलाई को होना है। इस चुनाव में नामांकन दाखिल करने के शुक्रवार (16 जून) अंतिम तिथि है। वहीं, चुनाव से पहले राज्य में लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...