पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान को लेकर सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। पहले चरण चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। वहीं, बुधवार को पीएम मोदी ने कांथी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान को लेकर सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। पहले चरण चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। वहीं, बुधवार को पीएम मोदी ने कांथी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था।
इस दौरान उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था। पीएम ने ममता पर तंज कसते हुए दीदी को पुकारा था। पीएम ने कहा था कि जब बंगाल को जरूरत होती है तो दीदी दिखती नहीं हैं। जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खैला है। ओ दीदी, ओ दीदी… अरे दीदी… बंगाल का बच्चा-बच्चा, ये खैला समझ गया है।
“Didi O Didi” says PM
“Modi Go Modi” says Bengal— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 25, 2021
वहीं पीएम मोदी के दीदी ओ दीदी वाले बयान पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने इस बार बंगाल ‘गो मोदी गो’ करेगा। बता दें कि, बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी। 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे।