1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. TMC सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI ने शुरू की जांच

TMC सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI ने शुरू की जांच

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। अब टीएमसी नेता पर लोकपाल की तरफ से शिकायत करने के बाद सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, अब महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस  (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। अब टीएमसी नेता पर लोकपाल की तरफ से शिकायत करने के बाद सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, अब महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, भाजपा नेता निशिकांत दुबे (BJP leader Nishikant Dubey) ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल ​में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने टीएमसी सांसद पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : लखनऊ लोकसभा सीट से सपा बदल सकती है प्रत्याशी, इस दिग्गज नेता का नाम चल रहा है आगे

वहीं, दूसरी तरफ महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra)  पर पहले ही लोकसभा की आचार समिति ने जांच बिठाई है। अब सीबीआई की तरफ से प्राथमिक जांच शुरू की गई है, जिससे आरोपों की सत्यता को प्रमाणित किया जाएगा और देखा जाएगा कि आरोप पूर्ण जांच शुरू करने के योग्य हैं या नहीं। अगर मामले में प्रथम दृष्टया सबूत मिलते हैं तो सीबीआई इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर सकती है।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra)  पर उपहार के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडानी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। हालांकि, टीएमसी सांसद ने कोई भी गलत काम करने से इनकार किया है और दावा किया है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अडाणी समूह के सौदों पर सवाल उठाए थे।

 

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका, अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी भाजपा में शामिल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...