संसद का मॉनसून सत्र (monsoon season) में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामें के कारण संसद के दोनो सदन ज्यादातर स्थगित रहे। वहीं, अब संसद के मॉनसून सत्र (monsoon season) के केवल साता दिन शेष बचे हुए हैं। अभी तक एक भी ऐसा नहीं रहा जब संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चली हो।
नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र (monsoon season) में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामें के कारण संसद के दोनो सदन ज्यादातर स्थगित रहे। वहीं, अब संसद के मॉनसून सत्र (monsoon season) के केवल साता दिन शेष बचे हुए हैं। अभी तक एक भी ऐसा नहीं रहा जब संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चली हो।
इस बीच तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसद (Member of parliament) ने संसद की कार्यवाही में पीएम मोदी (Pm Mdi) से हिस्सा लेने की मांग की है। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) ने संसद में विभिन्न विपक्षी दलों को धक्का देने का तीन मिनट का वीडियो पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था “मिस्टर मोदी, आइए हमारी बात सुनिए”।
“Mr Modi,
Come listen to us.” #Parliament @INCIndia@AITCofficial@samajwadiparty@ShivSena @trspartyonline @arivalayam @cpimspeak @RJDforIndia@NCPspeaks @AamAadmiPartyThree minute VIDEO👇 pic.twitter.com/rAnFetlDLH
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) August 8, 2021
पढ़ें :- Viral Video : साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी को ही कर दिया वीडियो कॉल, सच पता चलते ही ठग के उड़े होश
बता दें कि, मॉनसून सत्र (monsoon season) में पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Detective Scandal), नए कृषि कानून (new agricultural laws) और महंगाई को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही ज्यादातर स्थगित रही।
राजद सांसद मनोज कुमार झा (MP Manoj Kumar Jha) ने कहा है कि सरकार संसद में पेगासस (Pegasus Detective Scandal) गतिरोध पर वार्ता के रास्ते बंद कर रही है और मुद्दे के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद के व्यर्थ गए समय के बदले मानसून सत्र का विस्तार किया जाना चाहिए।