HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. झुर्रियां से निजात पाने और स्किन में कसावट के लिए अपनाएं, अंडे से बने ये 4 फेसपैक

झुर्रियां से निजात पाने और स्किन में कसावट के लिए अपनाएं, अंडे से बने ये 4 फेसपैक

त्वचा की कसावट चहरे के आकर्षण के लिए बहुत जरूरी होती हैं। त्वचा में ढ़ीलापन आने से आप उम्र से अधिक दिखाई देने लगती हैं। उम्र बढ़ने के साथ ही स्‍किन लूज होने लगती है और एजिंग का असर दिखाई देने लगता हैं। ऐसे में त्वचा की सही देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: त्वचा की कसावट चहरे के आकर्षण के लिए बहुत जरूरी होती हैं। त्वचा में ढ़ीलापन आने से आप उम्र से अधिक दिखाई देने लगती हैं। उम्र बढ़ने के साथ ही स्‍किन लूज होने लगती है और एजिंग का असर दिखाई देने लगता हैं। ऐसे में त्वचा की सही देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता हैं।

पढ़ें :- Very easy design of rangoli: दीवाली पर इन आसान सी रंगोली की डिजाइन से घर के दरवाजे और आंगन को सजाएं

आपको बता दें, ऐसे में आप अंडे की मदद ले सकती है। अंडों को पोषक तत्‍वों का पावरहाउस माना जाता है। इससे बने फेसपैक त्‍वचा में कसावट लाते हुए झुर्रियों से निजात दिलाएंगे। आज इस कड़ी में हम आपके लिए अंडे से बने कुछ ऐसे ही फेसपैक लेकर आए हैं।

एग वाइट और शहद

आवश्यक सामग्री

  • एक अंडे का सफेद भाग
  • दो चम्मच शहद

आजमाने की विधि

  •  एक कटोरी में अंडे का सफेद भाग डालें।
  • फिर उसमें बताई गई मात्रा में शहद मिलाएं।
  • अब इस मास्क को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर पानी से धो लें।

एग वाइट और बादाम पाउडर

आवश्यक सामग्री

पढ़ें :- एक हफ्ते ज्यादा बालों में नहीं टिकता हेयर कलर, तो फॉलो करें ये टिप्स
  • 1 अंडे का सफेद भाग
  • 2 चम्‍मच पका हुआ चावल
  • 1 चम्‍मच बादाम पाउडर
  • 1 चम्‍मच लेमन जूस

आजमाने की विधि

  • एक बाउल में सभी सामग्रियों को डाल लें।
  • फिर इसे ब्रश की सहायता से चेहरे पर लगाएं।
  • सूखने पर पानी से धो दें।
  •  नियमित इस्तेमाल करने पर आपकी स्‍किन चमकदार और यंग दिखेगी।

एग वाइट और कॉर्नस्टार्च

आवश्यक सामग्री

  • 1 अंडे का सफेद भाग
  • 1 बड़ा चम्मच सफेद चीनी
  • 2 चम्मच कॉर्नस्टार्च

आजमाने की विधि

  • सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाएं और चेहरे पर लागू करें।
  • 15 से 20 मिनट तक सूखने दें, फिर धीरे-धीरे और सावधानी से मास्क को उतार दें।
  • गुनगुने पानी से फेस पैक को स्‍क्रब करते हुए मिटाएं।
  • आखिर में चेहरे को पोछकर एलोवेरा जेल लगाएं।

​एग वाइट और लेमन जूस

आवश्यक सामग्री

  • 1 अंडे की सफेदी
  • 1 टी स्पून लेमन जूस
  • 1 टीस्पून शहद

आजमाने की विधि

  • अंडे के सफेद हिस्‍से को कटोरी में निकालें और अच्‍छी तरह से फेट लें।
  • जब इसमें फोम बन जाए तो इसमें लेमन जूस और शहद मिला लें।
  • तैयार मिश्रण को 20 से 25 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

पढ़ें :- Trick to apply liquid lipstick: लिक्विड लिपस्टिक लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, फॉलो करें ये टिप्स
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...