HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लोकसभा में आज फिर विपक्ष के 49 सांसदों को किया गया सस्पेंड, अब तक 141 सांसद हो चुके हैं निलंबित

लोकसभा में आज फिर विपक्ष के 49 सांसदों को किया गया सस्पेंड, अब तक 141 सांसद हो चुके हैं निलंबित

संसद के शीतकालीन सत्र में आज फिर विपक्ष के सांसदों पर कार्रवाई हुई है। लोकसभा से आज फिर विपक्ष के 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसदों को सस्पेंड किया गया था। इससे पहले 14 सांसदों को निलंबित किया गया था। अभी तक संसद के दोनों सदनों से 141 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में आज फिर विपक्ष के सांसदों पर कार्रवाई हुई है। लोकसभा से आज फिर विपक्ष के 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसदों को सस्पेंड किया गया था। इससे पहले 14 सांसदों को निलंबित किया गया था। अभी तक संसद के दोनों सदनों से 141 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है।

पढ़ें :- नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गिरिराज सिंह सहित 20 बड़े सांसद लोकसभा से रहे गायब, बीजेपी ले सकती है एक्शन

विपक्ष के जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम, एनसीपी की सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव और दानिश अली सहित कई विपक्षी सांसदों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, सदन के अंदर तख्तियां नहीं लाने का निर्णय लिया गया। हाल के चुनाव हारने के बाद हताशा के कारण वे ऐसे कदम उठा रहे हैं। यही कारण है कि हम एक प्रस्ताव (सांसदों को निलंबित करने का) ला रहे हैं।

पढ़ें :- लोकसभा में 'One Nation, One Electionl Bill' स्वीकार, पक्ष में 269 व विपक्ष में 198 वोट पड़े, सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित

वहीं, कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने सांसदों को संसद से निलंबित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आज अकेले लोकसभा से कम से कम 50 और भारतीय सांसदों को निलंबित कर दिया गया। पूर्ण सफाया किया जा रहा है ताकि कठोर विधेयकों को बिना किसी सार्थक बहस के पारित किया जा सके और ताकि 13 दिसंबर को लोकसभा में दो घुसपैठियों के प्रवेश की सुविधा प्रदान करने वाले बीजेपी सांसद बेदाग हो जाएं। नई संसद नमोक्रेसी को उसके सभी अत्याचारों में दर्शाती है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...