HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आज संसद में जब मैंने जातिगत जनगणना की बात उठाई तो वित्त मंत्री ने हंसकर इस गंभीर विषय का उपहास किया: राहुल गांधी

आज संसद में जब मैंने जातिगत जनगणना की बात उठाई तो वित्त मंत्री ने हंसकर इस गंभीर विषय का उपहास किया: राहुल गांधी

संसद के मॉनसून सत्र का आज नौंवा दिन है। आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट पर अपनी बात रखते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जाति जनगणना, युवाओं समेत अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी। वहीं, अब राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला बोला है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र का आज नौंवा दिन है। आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट पर अपनी बात रखते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जाति जनगणना, युवाओं समेत अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी। वहीं, अब राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला बोला है।

पढ़ें :- 'राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकवादी...', केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का विवादित बयान

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, आज संसद में जब मैंने जातिगत जनगणना की बात उठाई तो वित्त मंत्री ने हंस कर इस गंभीर विषय का उपहास किया। देश की 90% आबादी के जीवन से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर ऐसी उपेक्षापूर्ण प्रतिक्रिया ने भाजपा की मंशा, मानसिकता और नीयत से पर्दा हटा दिया है।

उन्होंने आगे लिखा कि, मैं भाजपा को बता देना चाहता हूं कि हम हर कीमत पर जातिगत जनगणना को हकीकत बना कर वंचितों को न्याय दिलाएंगे। INDIA देश का X-Ray सामने ला कर रहेगा। बता दें कि, इस दौरान बजट से पहले हलवा सेरेमनी की तस्वीर को भी उन्होंने दिखाते हुए कहा कि, इसमें एक भी दलित, आदिवासी और ओबीसी अधिकारी नहीं दिख रहा है। बजट का हलवा बंट रहा है, लेकिन देश को नहीं मिल रहा है। बजट को 20 अफसरों ने तैयार किया है, मतलब हिन्दुस्तान का हलवा उन लोगों ने बांटने का काम किया है। उन लोगों में से सिर्फ एक अल्पसंख्यक और एक ओबीसी है। वहीं हलवा सेरेमनी की फोटो में तो एक भी नहीं है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...