HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. G20 Summit 2023 Day 2: आज जी20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे विदेशी मेहमान

G20 Summit 2023 Day 2: आज जी20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे विदेशी मेहमान

G20 Summit 2023 Day 2: भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन का आज रविवार को दूसरा और आखिरी दिन है। समिट के पहले दिन 9 सितंबर को दो सेशन हुए थे और दूसरे दिन तीसरा सेशन होगा। जिसमें वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर पर का सत्र होगा। वहीं, दूसरे दिन जी20 के तमाम नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

G20 Summit 2023 Day 2: भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन का आज रविवार को दूसरा और आखिरी दिन है। समिट के पहले दिन 9 सितंबर को दो सेशन हुए थे और दूसरे दिन तीसरा सेशन होगा। जिसमें वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर पर का सत्र होगा। वहीं, दूसरे दिन जी20 के तमाम नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे।

पढ़ें :- RBI ने ₹10 और ₹500 के नोटों की नई सीरीज जारी , रिजर्व बैंक गवर्नर संजय मल्होत्रा ने किए हस्ताक्षर

दिल्ली के राजघाट पहुंचकर सबसे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम (Tedros Adhanom) ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित दी। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva), एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा भी राजघाट पहुंचे। यहां महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीत ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे…’ का गायन किया गया।

इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के पीएम ली कियांग, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, यूके के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी भी सभी विदेशी मेहमानों के साथ राजघाट पर मौजूद रहे। यहां पीएम मोदी ने बाइडेन का खादी का स्टॉल पहनाकर स्वागत किय। मोदी ने उन्हें को साबरमती आश्रम के बारे में जानकारी दी।

 

पढ़ें :- CWC : कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी का केंद्र पर सीधा अटैक, बोलीं- दिल्ली की सत्ता में बैठे लोगों से बापू की विरासत को है खतरा

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...