1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. आज एमपी में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन के प्रवास पर , दिशा की बैठक में होंगे शामिल

आज एमपी में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन के प्रवास पर , दिशा की बैठक में होंगे शामिल

केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को रायसेन जिले के प्रवास के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां कलेक्टर कार्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी दिशा समिति की बैठक में शामिल होंगे।

By Sudha 
Updated Date

रायसेन। केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को रायसेन जिले के प्रवास के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां कलेक्टर कार्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) समिति की बैठक में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री चौहान प्रातः 11 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे रायसेन पहुंचेंगे। यहां दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी दिशा समिति की बैठक आयोजित की गई है, जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान करेंगे। शाम 04 बजे तक दिशा समिति की बैठक में सम्मिलित होने के उपरांत वे शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण करेंगे तथा शाम 5 बजे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निरीक्षण करेंगे। केन्द्रीय मंत्री चौहान शाम 05:30 बजे विदिशा के लिए प्रस्थान करेंगे।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...